Monday, January 29, 2024
Chili paneer चिली पनीर
Monday, February 8, 2021
हरी मटर की टिक्की - Haree Matar ki tikki
हरी मटर की टिक्की
हरी मटर एक कप
पालक एक कप
हरी धनिया 1 टेबलस्पून कट्टी
तेल सेकने के लिए
हरा मिर्चा कट्टा 1 टी स्पून
अदरक ग्रीटेड एक टी स्पून
ब्रेड क्रंब्स आधा कप
नमक स्वादानुसार
चाट मसाला 1 टीस्पून
मटर और पालक को ब्लांच कर ले और पालक को निचोड़ लें और पीस लें |
मटर के साथ उसमें नमक, चाट मसाला, ब्रेड क्रंब्स मिला ले और टिक्की का शेप दे |
अब थोड़ा घी डालकर सेक ले या टिक्की के दोनों तरफ घी लगाकर बेक कर ले और हरी चटनी के साथ सर्व करें|
Thursday, December 24, 2020
Haree matar ki sabji - हरी मटर की सब्जी
हरी मटर की सब्जी
हरी मटर एक कप
टमाटर फ्यूरी आधा कप
पीसी धनिया एक चम्मच
पिसा मिर्ची चौथाई चम्मच
हल्दी आधा चम्मच
गरम मसाला आधा चम्मच
अदरक लहसुन पेस्ट आधा चम्मच
तेल 2 टेबलस्पून
प्याज महीन कट्टी एक
नमक स्वाद अनुसार
हरी धनिया कटी 1 टेबलस्पून
पैन में तेल डालें, गर्म होने पर प्याज डालें| जब प्याज गुलाबी हो जाए तब अदरक लहसुन का पेस्ट डालें | थोड़ा चलाएं फिर उसमें धनिया, मिर्चा, हल्दी डालें, साथ में टमाटर प्यूरी डालें|
पानी एक टेबल स्पून डालें और खूब अच्छी तरह भूनें, जबतक तक की चिकना अलग ना हो जाए|
अब हरी मटर के दाने डालें और थोड़ा भूने | फिर एक कप पानी डालें एक खौल लग जाए तो आँच धीमी कर दे|
5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं, आखिरी में गरम मसाला डालें, फिर हरी धनिया कटी डालें और बोल में निकाल कर सर्व करें |
Thursday, August 13, 2020
बेड़मी पूरी - Bedmi pooree
अब आटा में दाल, पिसा मसाला, सूजी, तेल को मिलाकर गूंध लें थोड़ा पानी डालकर|
अब आटे की लोई बना लें | पतली पूरी बेल ले | तल ले और सर्व करें|
Wednesday, July 15, 2020
मटन कोरमा - Mutton korma
मटन. 1 kg
दही. आधा कप
ड्राई फ्रूट पेस्ट 2 tbsp
प्याज़ २ पतली कटी तलकर गुलाबी करके रखें
कश्मीरी लाल पिसी मिर्च. 2 टीस्पून
काजू का पेस्ट 7- 8 Kaju ka paste
गरम मसाला. 1 टीस्पून
नमक. स्वादानुसार
तेल. दो चमचा
ड्राई फ्रूट पेस्ट
मखाना, Gari ,पोस्ता का दाना का पेस्ट बना लें |
अब कुकर में दो चमचा तेल डालें | उसमें 4 छोटी इलायची, चार लोग, दो टुकड़ा दालचीनी का, काली मिर्च 1 टीस्पून, दो काली इलायची की बघार लगाकर मटन धोकर डाल दे |
मटन को थोड़ा भूने |
फिर उसमें 2 टेबल स्पून अदरक- लहसुन पेस्ट डालें और भूने|
अब उसमें दही आधा कप डालकर भूने | उसी समय मेवा का पेस्ट डालकर भून ले, फिर उसमें तली गुलाबी प्याज को पीसकर डालें और भूने|
अब दो चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पिसी डालें, 7-8 काजू का पेस्ट बनाकर डालें |
अब एक चम्मच गरम मसाला डालें|
बराबर भूनते रहे| आधा गिलास पानी डालकर सिटी लगा दे |
मटन पकने तक प्रेशर होने पर चिकना ऊपर आ जाएगा|
मटन तैयार है अब सर्व करें रोटी और चावल के साथ |
Monday, June 29, 2020
Dahi ki chatni -दही की चटनी
दही एक कप
जीरा. एक चम्मच
हरी मिर्च. दो
गरी. 1 टेबलस्पून
आयल. 1 टी स्पून
नमक. स्वाद अनुसार
दही को मिला ले | उसमें चौथाई चम्मच नमक डालें |
अब चमचे में तेल डालें, गर्म करें, उसमें जीरा, हींग, हरी मिर्च और गरी के लच्छे डालें| जब गुलाबी हो जाए तो दही में बघार लगा दे और सर्व करें |
Monday, May 25, 2020
Bhakarwadi - भाकरवड़ी
Thursday, February 20, 2020
Rava besan ki cutlet - रवा बेसन की कटलेट
अब कढ़ाई में 1 टेबलस्पून तेल डालें, उसमें अदरक लहसुन पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पिसी और हरी धनिया डालें |
अब इस घोल को चलाते रहें जब सने आटे की तरह हो जाए तब निकालकर ठंडा करें और जिस शेप में चाहे कटलेट बना ले |
कटलेट को शैलो फ्राई करें और हरी चटनी के साथ सर्व करें|
Sunday, December 23, 2018
Hari Dhaniya Chicken
हरी धनिया चिकन
चिकन. 1kg
गाढ़ा दही 2 कप
खड़ी धनिया. 2 टीस्पून
काली मिर्च. 2 टीस्पून
हरी इलायची 6
लोंग 10
दालचीनी एक टुकड़ा
प्याज दो चार टुकड़ों में कट
लहसुन 8 कली
अदरक एक टुकड़ा
हरी धनिया 2 कप कटी
तेल- 2 कप
नमक स्वादानुसार
चिकन में तेल एक कप, नमक, हल्दी डालकर मरिनाटे कर ले |
खड़े गरम मसालों को गुलाबी होने तक भून लें | दरदरा पीस लें|
पैन में तेल डालकर प्याज ,अदरक, लहसुन और धनिया डालकर थोड़ा चलाएं , इसे भी मसाले में पीस लें | बोल में निकाल कर उसमें दही मिलाएं|
इस मिश्रण को चिकन में मिला ले |
अब एक गहरे पैन में तेल डाले | उसमें में 4 हरी इलायची और किशमिश डालकर चलाएं| 8 किशमिश डालें और थोड़ा चलाएं| फिर चिकन डाल दें चिकन को थोड़ा चलाएं और ढक दें पकने के लिए रख दें | जब चिकना ऊपर आ जाए तो चिकन सर्व करें|
Wednesday, August 8, 2018
Sooji lauki cutlets
सूजी एक कप
लौकी आधा कप
नमक. स्वादानुसार
हरी मिर्च कटी दो
हरी धनिया कटी आधा कप
अदरक ग्रेटेड. 1 टी स्पून
गरम मसाला पिसा आधा टीस्पून
तेल. तलने के लिए
अब लौकी को ग्रेट करके हल्का उबालें|
Sunday, August 5, 2018
Egg Paratha - एग पराठा
आटा. एक कप
अंडा एक
प्याज चौकोर कटी. 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी. थोड़ी सी
हरी धनिया कटी 1 टी स्पून
नमक स्वादानुसार
तेल 2 टेबल स्पून
आटे की लोई बनाएं | गोल रोटी बेल ले | रोटी को रोल कर ले | गोल घुमा कर लोई बना ले | उसकी गोल पराठा बेल ले|
पैन में पराठा डालें | उसके ऊपर थोड़ा अंडा डालकर फैलाएं | फिर पलट ले | घी लगा दे दूसरी तरफ भी|
अंडा फैलाएं और पलट दे | जब दोनों तरफ पक जाए तब सर्व करें|
Wednesday, August 1, 2018
Imli ki chutni with anardana -इमली की चटनी अनारदाना के साथ्
आनार्दाना जूस १ कप
चोप्प अद्रक्। १ चम्मच्च
ईमली पेस्ट १ चम्मच्च
आनार्दाना १ बड़ा चम्मच्च
भुना जीरा। १/२ चम्मच्च
नमक स्वादनुसार
कालीमिर्च पीसी १/२ चम्मछ
आनार्दाना के जूस को आधा होने तक पकाये|
Monday, December 18, 2017
Veg healthy pasta - वेज हेल्दी पास्ता
उबला पास्ता एक कप
गोभी सात आठ टुकड़े
क्रीम. आधा कप
दूध. चौथाई कप
महीन कटी सब्जियां आधा कप
काली मिर्च पाउडर एक चुटकी
लाल मिर्च पाउडर एक चुटकी
ऑरेगैनो आधा चम्मच
नमक. स्वादानुसार
गोभी के टुकड़े काटकर हल्का गुलाबी फ्राई कर लें|
गोभी में क्रीम दूध डालकर पीस लें और छान लें |
उबले पास्ता में गोभी की सॉस डाल कर मिला लें और फ्राई सब्जियां डाल दें |
नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च और ऑरिगेनो डाल कर मिला लें और सर्व करें|
Thursday, September 28, 2017
कुट्टू आटा दोसा - Kuttoo aata dosa
कुट्टू आटा दोसा
अब नॉन स्टिक तवे पे घोल डालकर फैलाये | ह्ल्का तेल डालकर दोने तरफ पकाये और हरी चटनी के साथ सर्व करे |
Saturday, August 5, 2017
अदरक की चटनी - Ginger Chatni
अदरक चौथाई कप
हींग १ चुटकी
चना दाल १ टेबल स्पून
उरद दाल १ टेबल स्पून
राई १/२ टी स्पून
करी पत्ता १०
इमली पल्प १ टेबल स्पून
नमक स्वादानुसार
तेल १टेबल स्पून
पैन में तेल डाले|
उसमे चना दाल, उरद दाल, हींग, राई, करीपत्ता, अदरक, इमली पल्प, नमक डालकर चलाये |
ठंडा करे, पीसले|
बॉल में निकाले और हींग राई करीपत्ता की बघार लगाए और सर्व करे|
Thursday, July 13, 2017
सूख़े छोले - Sookhe chole
छोले १ कप
प्याज़ 1 कटी
तेल १ टेबल स्पून
अदरक लहसुन पेस्ट. १ टी स्पून
नीम्बू का रस १ स्पून
नमक स्वादानुसार
कालीमिर्च पाउडर १टी स्पून
टोमेटो पेस्ट १ टी स्पून
हरी धनिया कटी १ कप
छोले उबाल लें |
पैन में तेल डालकर प्याज गुलाबी करे|
लहसुन अदरक पेस्ट डाल कर भूने |
टमाटर पेस्ट डाले, चलाये, फिर छोले डाले|
न मक , कालीमिर्च, नीम्बू रस डाले मिलाये|
हरी धनिया डाले और सर्व करे|
Thursday, June 1, 2017
सूजी दही टोस्ट - Sooji dahi toast
सूजी १ कप
दही १ कप
शिमलामिर्च कटी १ टी स्पून
हरी धनिया १ टी स्पून
हरीमिर्च १
अदरक १/२ टी स्पून
टोस्ट ४ पीस
तेल तलने के लिए
नमक स्वादानुसार
सूजी में दही मिक्स करे |
फिर उसमे कटी महीन सब्जिया मिलाये | ब्रेड को तिकोना काटे | उसके दोनों साइड सूजी का पेस्ट फैलाये और शैलो फ्राई करे और टोमेटो सॉस के साथ सर्व करे |
Thursday, May 18, 2017
पालक का लच्छा पराठा - Palak Ka Lachcha Paratha
पालक पेस्ट १ कप
अदरक १ पीस
प्याज २ पीस कटे
आटा १कप
नमक स्वादानुसार
तेल सेकने के लिए
पालक, प्याज, अदरक का पेस्ट बना ले |
आटे में पेस्ट डालकर गूंध ले|
लोई बनाये और पतली रोटी बेल ले |
उसमे घी लगाकर रोल करे फिर गोलाई में रोल करे | गोल पराठा बेलकर सेंक ले|
परतदार पराठा हरी चटनी के साथ सर्व करे |
Monday, May 15, 2017
आलू के सेंव - Aaloo ke sev
आटा थोड़ी देर रक्खे, फिर लोई बनाकर उसमे तेल लगाकर सेव वाली मशीन में डाले| तेल गरम करके डायरेक्ट तेल में सेंव डालकर तल ले और मज़ेदार सेंव सर्व करे|
Saturday, March 25, 2017
narial chatni
दही २ टेबल स्पून
राई २ चुटकी
करीपत्ता ४
लालमिर्च १
नमक स्वादानुसार
नीम्बू १
तेल १ टी स्पून
नारियल, दही और नमक को ग्राइंड कर ले। उसमे राई ,करी पत्ता और मिर्च की बघार लगाए ।
नीम्बू का रस मिलाये और दोसे के साथ सर्व करे।