Showing posts with label besan. Show all posts
Showing posts with label besan. Show all posts
Wednesday, September 4, 2024
Sooji ka nashta
सूजी का नाश्ता.
सूजी एक कप
दही कप. चौथाई कप.
बेसन चौपाई कप
कच्चे आलू के लचछे आधा कप
नमक स्वाद अनुसार.
गाजर महीन कटी आधा चम्मच
पालक के पते एक टेबल स्पून कटे.
तेल तलने के लिए
अब सूजी बेसन मे आलू के लचछे गाजर. पालक के पते डाल दे. और नमक डालें. अब उसे दही से सान ले आटेकी तरहऔर उसकी टिक्की बना ले. अब उसे शैलो फ्राई ेकर ले हरी टमाटर की चटनी के साथ. सर्व करें.
Wednesday, August 14, 2024
Healthy mote mirche ke pakode
हेल्दी हरै मोटे मिर्ची के पकोड़े.
मिर्ची . पाच
बेसन दो टेबल स्कूल.
कॉर्न फ्लोर 2 टीस्पून.
तेल तलने के लिए
नमक स्वाद अनुसार
मिर्च स्वादानुसार
हल्दी. आधा चम्मच
चाट मसाला एक चम्मच
भरावल के लिए
. आलू दो. उबला.
न्यूट्री नगेट कीमा . उबला आधा कप.
नमक मिर्च चाट मसाला
अब मिर्ची को धोकर चीरा लगा ले. आलू न्यूट्री नगेट
कीमा. में नमक मिर्च. चाट मसाला डालें. और मिला ले.
अब बेसन कॉर्न फ्लोर में नमक मिर्च. हल्दी डालकरर मिला ले. और पानी डालकर गाढ़ा घोल बना ले.
और एक गिलास में गोल निकाल ले
. मिर्ची में आलू. का मिक्स भर दै. और बेसन में डिप करके. पकोड़े तले. फिर खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व करें.
Wednesday, March 17, 2021
Besan Malai Barfi
बेसन मलाई बर्फी
मलाई 1 कप
बेसन 2 कप
शक्कर 1 कप
पानी 1/2 कप
देसी घी 2 चम्मच
बादाम महीन कटे
शक्कर को पानी मे घोलकर पकाए और बेसन को मलाई से सान ले |
अब कढ़ाई मे घी डालकर बेसन को भून ले, जब भुरभुरा हो जाय तब शक्कर के शीरे मे डालकर मिलाए|
जब गूंधे आटे की तरह हो जाय तब थाली मे घी लगाकर हाथ से दबाकर फैलाये |
महीन कटे बादाम फैलाये और 3 या 4 मिनट ठंडा करे और बर्फी काटे और सर्व करे|
Labels:
besan,
besan malai burfi,
burfee,
cuisine,
dessert,
food,
foodie,
indian,
malai,
spicy bhojan,
sweets
Sunday, May 31, 2020
मैदा बेसन के नमकीन - Maida Besan ke Namkeen
मैदा बेसन के नमकीन
मैदा 1 कप
बेसन. आधा कप
तेल तलने के लिए
नमक. स्वाद अनुसार
अजवाइन एक चम्मच
मिर्ची आधा चम्मच
हींग. एक चुटकी
मैदे में नमक और एक टेबलस्पून तेल डालकर गूथ लें | मुलायम आटा तैयार हो जायगा |
बेसन में तेल नमक, मिर्च, अजवाइन और हींग डालकर गूथ लें मुलायम बेसन तैयार होजायगा |
अब मैदे की दो लोई बना लें |
इसी तरह बेसन की भी दो लोई बना लें |
अब रोटी की तरह दोनों को बेल ने अलग-अलग|
इसी तरह बेसन के भी दो लोई बनाकर बेल लें |
अब नीचे मैदे की रोटी रखें उसके ऊपर बेसन की रोटी रखें|
फिर से एक बार दबाकर बेल लें | दोनों रोटी को चिपकाकर रोल कर लें |
अब रोल करी हुए रोटी को 1 इंच की दूरी पर काट लें, और हर कटे हुए पीस को थोड़ा बेल कर नमकीन बना लें |इसी तरह दूसरी मैदे की रोटी और बेसन की रोटी को बेलकर कट कर लें और थोड़ा सा बेलकर तैयार कर ले|
मध्यम आंच पर तल लें और नींबू के अचार के साथ सर्व करें|
मैदा 1 कप
बेसन. आधा कप
तेल तलने के लिए
नमक. स्वाद अनुसार
अजवाइन एक चम्मच
मिर्ची आधा चम्मच
हींग. एक चुटकी
मैदे में नमक और एक टेबलस्पून तेल डालकर गूथ लें | मुलायम आटा तैयार हो जायगा |
बेसन में तेल नमक, मिर्च, अजवाइन और हींग डालकर गूथ लें मुलायम बेसन तैयार होजायगा |
अब मैदे की दो लोई बना लें |
इसी तरह बेसन की भी दो लोई बना लें |
अब रोटी की तरह दोनों को बेल ने अलग-अलग|
इसी तरह बेसन के भी दो लोई बनाकर बेल लें |
अब नीचे मैदे की रोटी रखें उसके ऊपर बेसन की रोटी रखें|
फिर से एक बार दबाकर बेल लें | दोनों रोटी को चिपकाकर रोल कर लें |
अब रोल करी हुए रोटी को 1 इंच की दूरी पर काट लें, और हर कटे हुए पीस को थोड़ा बेल कर नमकीन बना लें |इसी तरह दूसरी मैदे की रोटी और बेसन की रोटी को बेलकर कट कर लें और थोड़ा सा बेलकर तैयार कर ले|
मध्यम आंच पर तल लें और नींबू के अचार के साथ सर्व करें|
Labels:
ajwain,
besan,
carom seeds,
crispy,
cuisine,
foodie,
indian food,
maida,
namkeen,
snacks
Monday, May 25, 2020
Bhakarwadi - भाकरवड़ी
मैदा - एक कप
नमक स्वादानुसार
रिफाइंड ऑयल - 2 टी स्पून
बेसन- 2 टेबलस्पून
तेल - तलने के लिए
मैदे में नमक तेल मिलाकर गूंध ले |
अब लोई बनाकर रोटी की तरह पतला बेल लें |
बेसन में चाट मसाला और शक्कर मिला ले |
रोटी में पानी लगा ले, उसके ऊपर बेसन मिक्स वाला फैला दें फिर रोल कर ले रोटी को और छोटे-छोटे पीस काट ले और अपने अंगूठे की मदद से हल्का हल्का दोनों तरफ दबा दे |
डीप फ्राई धीमी आंच पर करें और चाय के साथ सर्व करें|
Friday, May 17, 2019
Peanut masala - पीनट मसाला
पीनट मसाला
पीनट. - दो कप
बेसन - एक कप
राइस फ्लोर - 2 टेबल स्पून
पीनट. - दो कप
बेसन - एक कप
राइस फ्लोर - 2 टेबल स्पून
कॉर्न फ्लोर - 2 टेबल स्पून
नमक. - स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर - चौथाई चम्म
अदरक लहसुन पेस्ट - आधा टीस्पून
बेसन में राइस फ्लोर, कॉर्न फ्लोर, नमक, मिर्च, अदरक, लहसुन पेस्ट डालकर मिला ले | उसमें मूंगफली डालें |
1 टी स्पून तेल डालें और मिलाएं | फिर मूंगफली को अलग अलग करने के लिए राइस फ्लोर थोड़ा डालें और अलग-अलग मूंगफली को तेल में डीप फ्राई कर ले और सर्व करें |
नमक. - स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर - चौथाई चम्म
अदरक लहसुन पेस्ट - आधा टीस्पून
बेसन में राइस फ्लोर, कॉर्न फ्लोर, नमक, मिर्च, अदरक, लहसुन पेस्ट डालकर मिला ले | उसमें मूंगफली डालें |
1 टी स्पून तेल डालें और मिलाएं | फिर मूंगफली को अलग अलग करने के लिए राइस फ्लोर थोड़ा डालें और अलग-अलग मूंगफली को तेल में डीप फ्राई कर ले और सर्व करें |
Wednesday, September 5, 2018
Mirchi bhajiya - Mirchi bhajiya
Mirchi bhajiya
मिर्ची भजिया
हरी मोटी मिर्ची - 8
चावल का आटा -1 टेबल स्पून
मिर्ची - एक चुटकी
अजवाइन - एक चुटकी
हींग - एक चुटकी
बेकिंग पाउडर -1/4 tsp
तेल तलने के लिए
नमक स्वादानुसार
मिर्ची में बीच से फाड़ दें | बेसन का घोल बनाएं सभी चीजें डालकर घोल में 1 टी स्पून तेल डाल दें और मिला ले|
कढ़ाई में तेल गर्म करें | मिर्ची को बेसन में लपेटे और डीप फ्राई करें |
प्याज के रिंग और टमाटर सॉस के साथ सर्व करें|
Labels:
besan,
bhajjiya,
food,
foodie,
green peppers,
hari mirch,
indian food,
pakoda,
snacks,
spicy bhojan
Saturday, February 17, 2018
Besan ka idli dhokla - बेसन का इडली ढोकला
बेसन का इडली ढोकला
बेसन. एक कप
सूजी आधा कप
दही तीन चौथाई कप
हल्दी आधा टीस्पून
नारियल. 2 टीस्पून
नमक. स्वादानुसार
अदरक पेस्ट. 1 टी स्पून
नींबू रस. 1 टी स्पून
हरी धनिया कटी 2 टेबल स्पून
राई आधा टीस्पून
करी पत्ता 7. 8 शक्कर 2 टीस्पून
ईनो साल्ट. 1 टी स्पून
तेल. 2 टी स्पून
बेसन सूजी दही को फैट ले |
नमक, अदरक पेस्ट, नींबू रस, तेल, चीनी डालकर घोल बना ले |
10 मिनट तक रखें |
इडली स्टैंड की कटोरी में चिकना लगाकर भर दे | घोल को इस्टीमर में इडली स्टैंड रखें | 15 मिनट मीडियम आंच पर पकाएं इडली | इडली निकालकर उसमें बघार लगा दे , राई करी पत्ता से और सर्व करें|
बेसन. एक कप
सूजी आधा कप
दही तीन चौथाई कप
हल्दी आधा टीस्पून
नारियल. 2 टीस्पून
नमक. स्वादानुसार
अदरक पेस्ट. 1 टी स्पून
नींबू रस. 1 टी स्पून
हरी धनिया कटी 2 टेबल स्पून
राई आधा टीस्पून
करी पत्ता 7. 8 शक्कर 2 टीस्पून
ईनो साल्ट. 1 टी स्पून
तेल. 2 टी स्पून
बेसन सूजी दही को फैट ले |
नमक, अदरक पेस्ट, नींबू रस, तेल, चीनी डालकर घोल बना ले |
10 मिनट तक रखें |
इडली स्टैंड की कटोरी में चिकना लगाकर भर दे | घोल को इस्टीमर में इडली स्टैंड रखें | 15 मिनट मीडियम आंच पर पकाएं इडली | इडली निकालकर उसमें बघार लगा दे , राई करी पत्ता से और सर्व करें|
Wednesday, October 22, 2014
बेसन की बर्फी- Besan ki burfee (Diwali special)
बेसन की बर्फी
बेसन 2 कप
शककर 2 कप
देशी घी 1 कप
केसर 1 चुटकी
हरी इलायची पाउडर 1 स्पून
बादाम बारीक कटे 2 टेबल स्पून
दूध १/२ कप
बेसन में 2 टेबल स्पून घी, १/२ कप दूध मिलाकर मसल ले । भुरभुरा कर ले । फिर कढ़ाई में बाकी घी डालकर भुरभुरा बेसन को गुलाबी होने तक भून ले ।
अब दूसरी कढ़ाई में 2 तार की चाशनी बनाते समय हरी इलायची पाउडर और केसर डाल दे । भुने बेसन में चाशनी डाले और अच्छी तरह मिला ले । थाली में घी लगाकर चाशनी में मिला बेसन फैला दे । उसी समय कटे बादाम डाले , बराबर से । बर्फी की शेप में काटे और सर्व करे ।
बेसन 2 कप
शककर 2 कप
देशी घी 1 कप
केसर 1 चुटकी
हरी इलायची पाउडर 1 स्पून
बादाम बारीक कटे 2 टेबल स्पून
दूध १/२ कप
बेसन में 2 टेबल स्पून घी, १/२ कप दूध मिलाकर मसल ले । भुरभुरा कर ले । फिर कढ़ाई में बाकी घी डालकर भुरभुरा बेसन को गुलाबी होने तक भून ले ।
अब दूसरी कढ़ाई में 2 तार की चाशनी बनाते समय हरी इलायची पाउडर और केसर डाल दे । भुने बेसन में चाशनी डाले और अच्छी तरह मिला ले । थाली में घी लगाकर चाशनी में मिला बेसन फैला दे । उसी समय कटे बादाम डाले , बराबर से । बर्फी की शेप में काटे और सर्व करे ।
Tuesday, July 15, 2014
वेज सीक कबाब - Veg Seekh Kabab
वेज सीक कबाब
उबला आलू २
भुना बेसन 2 टी स्पून
भुना शाही जीरा १/२ टी स्पून
अदरक लहसुन पेस्ट १/२ टी स्पून
बींस कटी 2 टी स्पून
गाजर ग्रेटेड 2 टी स्पून
हरी मटर १/२ कप
पनीर ग्रेटेड १/२ कप
उबले कॉर्न 2 टी स्पून
हरी मिर्च पेस्ट १/२ टी स्पून
चाट मसाला १ टी स्पून
काजू पाउडर २ टी स्पून
नमक स्वादानुसार
तेल सेकने के लिए
स्क्रूवर कबाब लगाने के लिए
सब्जियो को साटे कर ले। हरी मटर को साटे कर के पीस ले। उबले कॉर्न को भी पीस ले । आलू मैश कर के उसमे सब्जिया, पनीर, कॉर्न पिसे । जीरा पाउडर, भुना बेसन, अदरक, लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च पेस्ट, काजू पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला ले। स्कीवेर में एक लम्बी थोड़ी लोई लगा कर हाथ से दबा कर लम्बा कर के चिपकाये और नॉन स्टिक तवे पर घी डालकर स्कीवर पलट कर गुलाबी होने तक सेके और हरी चटनी के साथ सर्व करे।
हरी मटर १/२ कप
पनीर ग्रेटेड १/२ कप
उबले कॉर्न 2 टी स्पून
हरी मिर्च पेस्ट १/२ टी स्पून
चाट मसाला १ टी स्पून
काजू पाउडर २ टी स्पून
नमक स्वादानुसार
तेल सेकने के लिए
स्क्रूवर कबाब लगाने के लिए
सब्जियो को साटे कर ले। हरी मटर को साटे कर के पीस ले। उबले कॉर्न को भी पीस ले । आलू मैश कर के उसमे सब्जिया, पनीर, कॉर्न पिसे । जीरा पाउडर, भुना बेसन, अदरक, लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च पेस्ट, काजू पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला ले। स्कीवेर में एक लम्बी थोड़ी लोई लगा कर हाथ से दबा कर लम्बा कर के चिपकाये और नॉन स्टिक तवे पर घी डालकर स्कीवर पलट कर गुलाबी होने तक सेके और हरी चटनी के साथ सर्व करे।
Monday, January 20, 2014
चिकेन पकौड़ा- Chicken Pakoda
बोनलेस चिकेन 4 पीस
नींबू का रस 2 टी स्पून
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टी स्पून
नमक स्वादानुसार
बेसन 4 टेबल स्पून
लालमिर्च 1/2 टी स्पून
हरा धनिया 1/2 कप
जीरा पाउडर 1/2 टी स्पून
बैकिंग पाउडर 1/4 टी स्पून
तेल तलने के लिए
बेसन, लाल मिर्च, हरी धनिया, अजवाइन, बैकिंग पाउडर, नमक डालकर गाढ़ा घोल बना ले । 10 मिनट के लिए रख दे। अब चिकेन के लम्बे पतले पीस काट ले । उसमे नीम्बू का रस, अदरक, लहसुन पेस्ट, नमक डालकर 10 मिनट के लिए रख दे।
अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम करे और चिकेन पीस घोल में डिप करके डीप करे और सर्व करे ।
Labels:
besan,
chick pea flour,
chicken,
indian,
Non-vegetarian,
pakoda,
snacks
Wednesday, August 28, 2013
मीठी पूरी - Meethi Poori
मैदा : 1 कप
मोयन या तेल : 2 tsp
सूजी : 1/2 tsp
तेल : तलने के लिए
भरने के लिए
बेसन : 2 tbsp
शक्कर : 4 tbsp
रिफ़ा इंड तेल : 2 tsp
अधकुटी ड्राई फ्रूट्स : 2 tsp
मैदा, मोयन, सूजी को मिला कर सान ले और 10 मिनट के लिए रख दे । अब पैन रक्खे गैस पर, देसी घी २ tsp डाल कर धीमी गैस कर के बेसन को गुलाबी कर ले उसमे पानी 1 /2 कप डाल कर चलाते रहे । जब पानी सूखने लगे तब शक्कर डाल कर चलाते रहे। जब हलवा बन जाय तब अधकुटी मेवा मिलाकर ठंडा कर ले ।
अब सने मैदा की लोई बना ले पूरी की तरह । उसमे 1 tsp हलवा भर कर पूरी बेल ले और तल ले । अब सर्व करे।
मोयन या तेल : 2 tsp
सूजी : 1/2 tsp
तेल : तलने के लिए
भरने के लिए
बेसन : 2 tbsp
शक्कर : 4 tbsp
रिफ़ा इंड तेल : 2 tsp
अधकुटी ड्राई फ्रूट्स : 2 tsp
मैदा, मोयन, सूजी को मिला कर सान ले और 10 मिनट के लिए रख दे । अब पैन रक्खे गैस पर, देसी घी २ tsp डाल कर धीमी गैस कर के बेसन को गुलाबी कर ले उसमे पानी 1 /2 कप डाल कर चलाते रहे । जब पानी सूखने लगे तब शक्कर डाल कर चलाते रहे। जब हलवा बन जाय तब अधकुटी मेवा मिलाकर ठंडा कर ले ।
अब सने मैदा की लोई बना ले पूरी की तरह । उसमे 1 tsp हलवा भर कर पूरी बेल ले और तल ले । अब सर्व करे।
Sunday, July 21, 2013
इंस्टेंट धोखा - Instant Dhokha
इंस्टेंट धोखा
बेसन : 2 कप
नमक स्वादानुसार
प्याज़ महीन कटी : 1/4
अदरक : 1 tsp
हरी मिर्च : 1 tsp
हरी धनिया : 1 /2 कप कटी
तेल : 2 tbsp
मसाला
हल्दी : 1 /4 tsp
नमक स्वादानुसार
मिर्च स्वादानुसार
अदरक लहसुन का पेस्ट : 1 tsp
प्याज़ : 1 महीन कटी
बेसन को पानी डालकर मिला लें । नमक डाल दें । कढ़ाई चढ़ाएं । 1 /2 tbsp तेल डाल दें । उसमें चौकोर कटी प्याज़ डालें ,हरी मिर्च, हरी धनिया, अदरक डालें, फिर बेसन का घोल डाल दें, और उसको मिलकर चलतें रहें जबतक की अच्छा सा आटे का डो न बन जाये । जब हो जाये तो उसको घी लगी हुई प्लेट में निकाल लें ।
उसको हथेली से बराबर करके बेलन से बेल लें । आधा इंच चौड़ा रहे । उसको 5 मिनट रख कर 2 इंच चौड़ा काट लें फिर दूसरी तरफ से भी 2 इंच चौड़ा काट लें । चाकू नीचे लगा कर निकाल लें ।
अब एक कढ़ाई चड़ा कर बाकी बचा तेल डालें । गरम होने पर मध्यम कटा प्याज़ डाल दें । जब गुलाबी हो जाये तो अदरक लहसुन पेस्ट डाल दें । थोड़ा चलायें, फिर हल्दी, नमक, मिर्च डालें और 1 tbsp पानी डालें ।
जब तेल अलग होने लगे तो कटे हुए बेसन के धोखे डाल दें । अच्छी तरह चलायें और भून लें धीमी आँच पर ।
हरी धनिया से गार्निश कर दें और सर्व करें ।
Friday, July 19, 2013
धोखा - Dhokha
धोखा
बेसन : 250 gm
नमक स्वादानुसार
पिसी मिर्च स्वादानुसार
पिसी हल्दी : 1/2 tsp
लहसुन पेस्ट : 1 /2 tsp
अदरक कटी : 1 tsp
हरी मिर्च कटी : 1 tsp
हरी धनिया कटी : 1/2 कप
प्याज़ महीन चौकोर कटी : 1 tbsp
सरसों का तेल : 1 tsp
अवला पाउडर : 1 tsp
मसाला
प्याज़ कटी : 1 मध्यम
लहसुन अदरक पेस्ट : 1 tsp
हल्दी : 1/2 tsp
नमक स्वादानुसार
मिर्च स्वादानुसार
तेल : 1 tbsp
बेसन में मसाले की चीज़ें छोढ़कर बाकी सामग्री डाल दें । इसको आटें की तरह सान लें । दो पार्ट में लम्बा और चपटा करके खौलतें पानी में डालकर 2-3 सीटी लगा दें ।
प्रेशर होने पर इनको एक प्लेट में निकाल दें और बीच से लम्बाई में काट कर छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें ।
एक कढ़ाई में तेल डालें उसमें प्याज़ डालें, गुलाबी हो जाये तो लहसुन अदरक पेस्ट डालें , हल्दी, नमक, मिर्च डालें, 1 tbsp पानी डालें, चलायें , जब तेल थोढ़ा अलग होने लगे तब धोखे सब डालकर मसाले में मिलायें और धीमी आँच पर हल्का गुलाबी होने तक भूनें । इसको हरी धनिया से गार्निश करें और परोसें ।
बेसन : 250 gm
नमक स्वादानुसार
पिसी मिर्च स्वादानुसार
पिसी हल्दी : 1/2 tsp
लहसुन पेस्ट : 1 /2 tsp
अदरक कटी : 1 tsp
हरी मिर्च कटी : 1 tsp
हरी धनिया कटी : 1/2 कप
प्याज़ महीन चौकोर कटी : 1 tbsp
सरसों का तेल : 1 tsp
अवला पाउडर : 1 tsp
मसाला
प्याज़ कटी : 1 मध्यम
लहसुन अदरक पेस्ट : 1 tsp
हल्दी : 1/2 tsp
नमक स्वादानुसार
मिर्च स्वादानुसार
तेल : 1 tbsp
बेसन में मसाले की चीज़ें छोढ़कर बाकी सामग्री डाल दें । इसको आटें की तरह सान लें । दो पार्ट में लम्बा और चपटा करके खौलतें पानी में डालकर 2-3 सीटी लगा दें ।
प्रेशर होने पर इनको एक प्लेट में निकाल दें और बीच से लम्बाई में काट कर छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें ।
एक कढ़ाई में तेल डालें उसमें प्याज़ डालें, गुलाबी हो जाये तो लहसुन अदरक पेस्ट डालें , हल्दी, नमक, मिर्च डालें, 1 tbsp पानी डालें, चलायें , जब तेल थोढ़ा अलग होने लगे तब धोखे सब डालकर मसाले में मिलायें और धीमी आँच पर हल्का गुलाबी होने तक भूनें । इसको हरी धनिया से गार्निश करें और परोसें ।
Friday, July 5, 2013
कटहल पीठे वाले -Kathal Peethe Waale
कटहल : 1 /2 kg पीसेज में
चावल का आटा : 2 tbsp
बेसन : 1 tbsp
नमक स्वादानुसार
हल्दी : 1 /2 tsp
पिसी मिर्च स्वादानुसार
लहसुन पेस्ट : 1 tsp
तेल : 4 tbsp
बेसन, चावल का आटा ,हल्दी, नमक, मिर्च, लहसुन पेस्ट, में आधा कप पानी डाल कर मिक्स कर लें ।
कटहल के पीसेज को कुकर में एक सीटी तक उबाल लें । जब हो जाएँ तो छान लें और ठन्डे होने पर निचोड़ लें।
तेल गरम करके , कटहल के पीसेज को मिक्सचर में लपेट कर डीप फ्राई कर लें और हरी चटनी के साथ सर्वे करें ।
चावल का आटा : 2 tbsp
बेसन : 1 tbsp
नमक स्वादानुसार
हल्दी : 1 /2 tsp
पिसी मिर्च स्वादानुसार
लहसुन पेस्ट : 1 tsp
तेल : 4 tbsp
बेसन, चावल का आटा ,हल्दी, नमक, मिर्च, लहसुन पेस्ट, में आधा कप पानी डाल कर मिक्स कर लें ।
कटहल के पीसेज को कुकर में एक सीटी तक उबाल लें । जब हो जाएँ तो छान लें और ठन्डे होने पर निचोड़ लें।
तेल गरम करके , कटहल के पीसेज को मिक्सचर में लपेट कर डीप फ्राई कर लें और हरी चटनी के साथ सर्वे करें ।
Labels:
besan,
food,
gram flour,
indian,
jackfruit,
kathal,
pakori,
snacks,
Vegetarian
Subscribe to:
Posts (Atom)