पालक के पकौड़े
Friday, July 2, 2021
Palak ke pakode - पालक के पकौड़े
Friday, May 7, 2021
कटहल करी - Kathel curry
Watch the Kathal Sabji video
कटहल करी
कटहल, 1/2 के जी
तेल 1 बड़ा चम्मच
प्याज 1 केटी
पिसी धनिया 2 जी
पिसा मिर्च 1/4 चम्मच
पीसी हल्दी 1/2 चम्
पिसा गरम मसाला 1 चम्मच
कलीमिर्च खडी ५
साबूत इलायची २
दालचीनी 1 टुकडा
लौग 4
अदरक लहसुन पेस्ट 1चम्मच
नमक 1चम्मच
कूकर मे तेल डाले |
उसमें सबूत मसाले डालें |
प्याज़ डालें | प्याज गुलाबी करे |
अब अदरक लहसुन पेस्ट डालकर चलाये, हल्दी धनिय, मिर्चा , नमक, 1 टेबल स्पून पानी डालकर चिकना अलग होने तक भूने|
अब कटहल पीस मे कटकर पांच मिनट तक भूनें|
एक ग्लास पानी डाले | एक सीटी लगा कर बन्द करे | पिसा गरम मसाला डाले और सर्व करे|
Tuesday, March 23, 2021
Lauki Aalu tamatar ki sabji - लौकी आलू टमाटर की सब्जी
लौकी आलू टमाटर की सब्जी
लौकी आधा किलो
प्याज 2 कटी
आलू 8 टुकड़ो मे कटा
लहसुन अदरक पेस्ट 1चम्मच
हल्दी आधा चम्मच
पिसी धनिया 2चम्मच
पिसी मिर्च 1/4चम्मच चोकोर
नमक स्वादानुसार
तेल 1टेबल स्पून
लौकी और 1 प्याज को चौकोर काट ले अब कूकर मे तेल डालकर गरम करके प्याज् डालकर गुलाबी कर लें|
एक कटोरी मे हल्दी, धनिया, मिर्च, लहसुन, अदरक पेस्ट 2 टेबल स्पून, पानी डालकर गुलाबी प्याज मे डाल दे|
चिकना अलग होने पे कटा टमटर डालकर चलाये| लौकी आलू और चौकोर कटी प्याज डालकर 3 मिनट भुने|
आधा कप पानी डालकर 1 सीटी लगा के गैस बन्द कर दे | प्रेशर होने पे सर्व करे|
Wednesday, March 17, 2021
Besan Malai Barfi
बेसन मलाई बर्फी
मलाई 1 कप
बेसन 2 कप
शक्कर 1 कप
पानी 1/2 कप
देसी घी 2 चम्मच
बादाम महीन कटे
शक्कर को पानी मे घोलकर पकाए और बेसन को मलाई से सान ले |
अब कढ़ाई मे घी डालकर बेसन को भून ले, जब भुरभुरा हो जाय तब शक्कर के शीरे मे डालकर मिलाए|
जब गूंधे आटे की तरह हो जाय तब थाली मे घी लगाकर हाथ से दबाकर फैलाये |
महीन कटे बादाम फैलाये और 3 या 4 मिनट ठंडा करे और बर्फी काटे और सर्व करे|
Tuesday, March 16, 2021
Malai Kulfi - मलाई कुल्फ़ी
Sunday, September 20, 2020
आलू नमकीन - Aloo namkeen
आलू नमकीन
मैदा. एक कप
सूजी. चौथाई कप
आलू. दो मीडियम साइज
रिफाइंड तेल. 3 टेबल स्पून
नमक. स्वादानुसार
जीरा. आधा टीस्पून
अजवाइन. चौथाई चम्मच
काली मिर्च कुटी. चौथाई चम्मच
लाल मिर्च अध कुट्टी. चौथाई चम्मच
तेल. तलने के लिए
आलू उबालकर मैश कर ले |
अब एक बोल में मैदा, नमक, सूजी और आलू का भर्ता और तेल डालकर मिलाएं |
फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर कड़ा आटा गूंध ले |
अब उसकी छोटी-छोटी लोई बना दें | उसको पतला बेले, फिर खाने वाले कांटे से दोनों तरफ छेदकर ले और मध्यम आंच पर तले |
ठंडा होने पर सर्व करें|
Tuesday, September 1, 2020
Jhatpat Bun pizza -झटपट बंद पीजा
Thursday, August 13, 2020
बेड़मी पूरी - Bedmi pooree
अब आटा में दाल, पिसा मसाला, सूजी, तेल को मिलाकर गूंध लें थोड़ा पानी डालकर|
अब आटे की लोई बना लें | पतली पूरी बेल ले | तल ले और सर्व करें|
Tuesday, June 30, 2020
Dry fruits kulfi - ड्राई फ्रूट्स कुल्फी
मलाई ना पड़े, चलाते रहें|
जब दूध चौथाई पक जाए तब दूध ठंडा करके जमा दे |
कुल्फी स्टैंड में रात भर के लिए रखें और सवेरे सर्व करें|
Monday, June 29, 2020
Dahi ki chatni -दही की चटनी
दही एक कप
जीरा. एक चम्मच
हरी मिर्च. दो
गरी. 1 टेबलस्पून
आयल. 1 टी स्पून
नमक. स्वाद अनुसार
दही को मिला ले | उसमें चौथाई चम्मच नमक डालें |
अब चमचे में तेल डालें, गर्म करें, उसमें जीरा, हींग, हरी मिर्च और गरी के लच्छे डालें| जब गुलाबी हो जाए तो दही में बघार लगा दे और सर्व करें |
Saturday, November 23, 2019
Palak Bajre ke aate ki Poori - पालक बाजरे के आटे की पूरी
Masoor dal pakoda - मसूर दाल पकोड़ा
Sunday, October 6, 2019
Rajma galouti kabab (Gluten free) - राजमा गलौटी कबाब (ग्लूटेन रहित )
मिक्सर जार में राजमा, तेल, नमक, मिर्च ,गरम मसाला डालकर पीस लें|
उसमें कटी हुई अदरक, हरी मिर्च, हरी धनिया, प्याज, मिलाकर टिक्की बना ले |
इन टिक्कियों को शैलो फ्राई कर ले | हरी चटनी के साथ सर्व करें |
Sunday, September 29, 2019
Pyaz ki crispy poori -प्याज की क्रिस्पी पूरी
प्याज़ - १/२ कटी हुई
आटा - १ कप
मैदा - १/२ कप
नमक स्वादानुसार
आटा एक कप ले, मैदा आधा कप लें | नमक स्वादानुसार डालकर मिला लें |
उसमें घी 1 टेबल स्पून मिला लें | क्रिस्पी प्याज़ को थोड़ा तोड़कर सभी चीजें डालकर मिला लें और पानी से गूंध लें |
लोई बनाकर पूरी को तले और सर्व करें |
Tuesday, May 21, 2019
Egg cheese omelette - अंडा चीज आमलेट
अंडा एक
प्याज चौकोर कटी 1 टीस्पून
टमाटर चौकोर कट 1 टी स्पून
चीज ग्रेटेड. 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी एक
हरी धनिया कटी 1 टी स्पून
नमक थोड़ा सा
तेल 1 टेबल स्पून
पैन में तेल डालें और अंडे में चीज को छोड़कर सभी चीजें डालें और फैट ले |
तेल में अंडा फैलाएं और जब एक तरफ पक जाए तब चीज ग्रेटेड फैला दें और आधा पलट दें और सर्व करें|
Friday, May 17, 2019
Peanut masala - पीनट मसाला
पीनट. - दो कप
बेसन - एक कप
राइस फ्लोर - 2 टेबल स्पून
नमक. - स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर - चौथाई चम्म
अदरक लहसुन पेस्ट - आधा टीस्पून
बेसन में राइस फ्लोर, कॉर्न फ्लोर, नमक, मिर्च, अदरक, लहसुन पेस्ट डालकर मिला ले | उसमें मूंगफली डालें |
1 टी स्पून तेल डालें और मिलाएं | फिर मूंगफली को अलग अलग करने के लिए राइस फ्लोर थोड़ा डालें और अलग-अलग मूंगफली को तेल में डीप फ्राई कर ले और सर्व करें |
Friday, May 3, 2019
Mooli ki pooree - मूली की पूरी
आटा. 1 कप
मैदा. चौथाई कप
सूजी. 2 टेबल स्पून
तेल. 1 टेबल स्पून
लाल मिर्च पिसी. एक चुटकी
कसूरी मेथी. 1 टी स्पून
धनिया पत्ती. एक टीस्पून
हल्दी. आधा टीस्पून
नमक स्वादानुसार
अजवाइन. थोड़ी सी
ग्रेटेड मूली. आधा कप
तेल. तलने के लिए
सभी चीजें आटे में मिला कर गूंध ले|
थोड़ा मोटी पूरी बेलकर तल् ले|
हरी चटनी के साथ सर्व करें|
Meethee boondi - मीठी बूंदी
तेल. तलने के लिए
उड़द धुली दाल आधा कप
मैदा. 1 कप
बेकिंग सोडा. एक चुटकी
शक्कर एक कप
पानी. 1/3rd कप
दाल भिगोकर महीन पीस लें| उसमे मैदा एक चुटकी बेकिंग सोडा मिला ले | एक चुटकी पीला रंग भी मिला ले | पतला घोल तैयार कर ले|
शक्कर और पानी का शीरा बना ले | शक्कर घुल जाए तब तक पकाएं |
अब छलनी से बूंदी बना ले और शीरे में डाल दें | एक 2 मिनट के लिए फिर उसको
निकाल ले और सर्व करें |
Wednesday, February 13, 2019
Nutri nugget keema kabab - न्यूट्री नगेट कीमा कबाब
न्यूट्री नगेट कीमा 1 कप
गेहूं की दलिया. आधा कप
उबला आलू 1
हरी धनिया कटी. आधा कप
हरा मिर्चा कटा. दो
अदरक 1टेबल स्पून
नमक. स्वादानुसार
पिसी मिर्च आधा टीस्पून
गरम मसाला आधा टीस्पून
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टी स्पून
कीमा को गर्म पानी में 5 मिनट के लिए भिगोए |
छलनी में छान ले| दलिया को गर्म पानी आधे घंटे के लिए भिगो दें |
दोनों को मिक्सर में अदरक लहसुन पेस्ट डालकर पीस लें | पीसने के बाद आलू मैश करके उसमें मिला ले|
नमक मिर्च गरम मसाला को भी मिला ले | अदरक हरी धनिया हरा मिर्चा काट के डालें और मिला ले |
अब टिक्की बना ले और शैलो फ्राई करें | कबाब को हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें|
Sunday, December 23, 2018
Hari Dhaniya Chicken
हरी धनिया चिकन
चिकन. 1kg
गाढ़ा दही 2 कप
खड़ी धनिया. 2 टीस्पून
काली मिर्च. 2 टीस्पून
हरी इलायची 6
लोंग 10
दालचीनी एक टुकड़ा
प्याज दो चार टुकड़ों में कट
लहसुन 8 कली
अदरक एक टुकड़ा
हरी धनिया 2 कप कटी
तेल- 2 कप
नमक स्वादानुसार
चिकन में तेल एक कप, नमक, हल्दी डालकर मरिनाटे कर ले |
खड़े गरम मसालों को गुलाबी होने तक भून लें | दरदरा पीस लें|
पैन में तेल डालकर प्याज ,अदरक, लहसुन और धनिया डालकर थोड़ा चलाएं , इसे भी मसाले में पीस लें | बोल में निकाल कर उसमें दही मिलाएं|
इस मिश्रण को चिकन में मिला ले |
अब एक गहरे पैन में तेल डाले | उसमें में 4 हरी इलायची और किशमिश डालकर चलाएं| 8 किशमिश डालें और थोड़ा चलाएं| फिर चिकन डाल दें चिकन को थोड़ा चलाएं और ढक दें पकने के लिए रख दें | जब चिकना ऊपर आ जाए तो चिकन सर्व करें|