Monday, January 29, 2024
Chili paneer चिली पनीर
Friday, June 17, 2022
Vegetable Sandwich - वेज सैंडविच
ब्रेड स्लाइस। ४
Friday, July 2, 2021
Palak ke pakode - पालक के पकौड़े
पालक के पकौड़े
Friday, May 7, 2021
कटहल करी - Kathel curry
Watch the Kathal Sabji video
कटहल करी
कटहल, 1/2 के जी
तेल 1 बड़ा चम्मच
प्याज 1 केटी
पिसी धनिया 2 जी
पिसा मिर्च 1/4 चम्मच
पीसी हल्दी 1/2 चम्
पिसा गरम मसाला 1 चम्मच
कलीमिर्च खडी ५
साबूत इलायची २
दालचीनी 1 टुकडा
लौग 4
अदरक लहसुन पेस्ट 1चम्मच
नमक 1चम्मच
कूकर मे तेल डाले |
उसमें सबूत मसाले डालें |
प्याज़ डालें | प्याज गुलाबी करे |
अब अदरक लहसुन पेस्ट डालकर चलाये, हल्दी धनिय, मिर्चा , नमक, 1 टेबल स्पून पानी डालकर चिकना अलग होने तक भूने|
अब कटहल पीस मे कटकर पांच मिनट तक भूनें|
एक ग्लास पानी डाले | एक सीटी लगा कर बन्द करे | पिसा गरम मसाला डाले और सर्व करे|
Tuesday, March 23, 2021
Lauki Aalu tamatar ki sabji - लौकी आलू टमाटर की सब्जी
लौकी आलू टमाटर की सब्जी
लौकी आधा किलो
प्याज 2 कटी
आलू 8 टुकड़ो मे कटा
लहसुन अदरक पेस्ट 1चम्मच
हल्दी आधा चम्मच
पिसी धनिया 2चम्मच
पिसी मिर्च 1/4चम्मच चोकोर
नमक स्वादानुसार
तेल 1टेबल स्पून
लौकी और 1 प्याज को चौकोर काट ले अब कूकर मे तेल डालकर गरम करके प्याज् डालकर गुलाबी कर लें|
एक कटोरी मे हल्दी, धनिया, मिर्च, लहसुन, अदरक पेस्ट 2 टेबल स्पून, पानी डालकर गुलाबी प्याज मे डाल दे|
चिकना अलग होने पे कटा टमटर डालकर चलाये| लौकी आलू और चौकोर कटी प्याज डालकर 3 मिनट भुने|
आधा कप पानी डालकर 1 सीटी लगा के गैस बन्द कर दे | प्रेशर होने पे सर्व करे|
Haree mater ke kofte - हरी मटर के कोफ्ते
हरी मटर के कोफ्ते
हरि मटर १ कप
भुना हुआ बेसन चौथाई कप
उबाला आलू १
अदारक 1 चम्मच
हरी मिर्च आधा चम्मच
हरि धनिआ १ कप
तेल तलने के लिए
करी का मसाला
पिसी धनिया 2 जी
पीसा मिर्च चौथाए चम्मच
हल्दी पिसी 1/2 चम्मच
प्याज कटी १
अदरक लहसुन का पेस्ट 1 चम्मच
तेल 1 चम्मच बडा
पिसा गरम मसाला 1 चम्मच
तेल आलू और बेसन को छोड़ कर मटर मे सभी चीजे डाल कर पीस लें |
बेसन आलू और नमक उसमे डालकर मिला ले |
फिर से बॉल बना कर फ्राई कर लें |
अब कढाई मे तेल में कटी प्याज डाले ले | गुलाबी होने पे गरममसाला हटाकर सभी मसाले प्याज मे डाले |
आधा कप पानी डालकर भूनें, चिकना अलग होने तक|
अब एक गिलास पानी डाले एक खोल लगाकर गैस को धीमी करे |
5 मिनट तक पकाकर अब बॉल्स को डाल दें| गरम मसाला डाले 2 मिनट तक पकाए और सर्व करे|
Thursday, March 18, 2021
Kathal ki cutlet - कटहल की टिक्की
कटहल की टिक्की
कटहल उबला पिसा 1 कप
बेसन भुना। 1/2 कप
तेल दूसरे के लिए
अदरक ग्रेड की हुई 1 चम्मच
हरी मिर्च 1 चम्मच
हरी धनिया केटी 1 टेबल स्पून
चौकोर कटी प्याज 1 टेबल स्पून
नमकमिर्च पिसी स्वादानुसार
कटहल को छीलकर अचे से धोकर थोड़े पानी में उबाल लें| अब उबले कटहल को पीस लें|
पिसे कटहल मे तेल कोछोड़कर सभी चीजें मिली ले|
कटलेट का शेप दे और घी डालकर सेंक हरी चटनी के साथ सर्व करे।
Monday, February 8, 2021
हरी मटर की टिक्की - Haree Matar ki tikki
हरी मटर की टिक्की
हरी मटर एक कप
पालक एक कप
हरी धनिया 1 टेबलस्पून कट्टी
तेल सेकने के लिए
हरा मिर्चा कट्टा 1 टी स्पून
अदरक ग्रीटेड एक टी स्पून
ब्रेड क्रंब्स आधा कप
नमक स्वादानुसार
चाट मसाला 1 टीस्पून
मटर और पालक को ब्लांच कर ले और पालक को निचोड़ लें और पीस लें |
मटर के साथ उसमें नमक, चाट मसाला, ब्रेड क्रंब्स मिला ले और टिक्की का शेप दे |
अब थोड़ा घी डालकर सेक ले या टिक्की के दोनों तरफ घी लगाकर बेक कर ले और हरी चटनी के साथ सर्व करें|
Thursday, December 24, 2020
Haree matar ki sabji - हरी मटर की सब्जी
हरी मटर की सब्जी
हरी मटर एक कप
टमाटर फ्यूरी आधा कप
पीसी धनिया एक चम्मच
पिसा मिर्ची चौथाई चम्मच
हल्दी आधा चम्मच
गरम मसाला आधा चम्मच
अदरक लहसुन पेस्ट आधा चम्मच
तेल 2 टेबलस्पून
प्याज महीन कट्टी एक
नमक स्वाद अनुसार
हरी धनिया कटी 1 टेबलस्पून
पैन में तेल डालें, गर्म होने पर प्याज डालें| जब प्याज गुलाबी हो जाए तब अदरक लहसुन का पेस्ट डालें | थोड़ा चलाएं फिर उसमें धनिया, मिर्चा, हल्दी डालें, साथ में टमाटर प्यूरी डालें|
पानी एक टेबल स्पून डालें और खूब अच्छी तरह भूनें, जबतक तक की चिकना अलग ना हो जाए|
अब हरी मटर के दाने डालें और थोड़ा भूने | फिर एक कप पानी डालें एक खौल लग जाए तो आँच धीमी कर दे|
5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं, आखिरी में गरम मसाला डालें, फिर हरी धनिया कटी डालें और बोल में निकाल कर सर्व करें |
Thursday, August 13, 2020
बेड़मी पूरी - Bedmi pooree
अब आटा में दाल, पिसा मसाला, सूजी, तेल को मिलाकर गूंध लें थोड़ा पानी डालकर|
अब आटे की लोई बना लें | पतली पूरी बेल ले | तल ले और सर्व करें|
Thursday, August 6, 2020
Tasty Paneer - टेस्टी पनीर
Monday, May 25, 2020
Bhakarwadi - भाकरवड़ी
Friday, February 21, 2020
Sabudane ka chilla - साबूदाने का चिल्ला
दही हरि धनिया, ग्रेटेडआलू, सिंघाड़े का आटा, 2 टीस्पून सेंधा नमक, साबूदाने में सभी चीजें डालकर मिला ले | दोसे की तरह गोल होना चाहिए |
एक नॉनस्टिक तवे में थोड़ा तेल ब्रश कर दे | अब एक चमचा साबूदाना फैलाएं | किनारी में भी घी लगा दे तवे को हिला कर|
देख ले जब खिसकने लगे तो पलट दे 3 -4 मिनट तक |
प्लेट में निकाल कर दही की चटनी के साथ सर्व करें|
Thursday, February 20, 2020
Rava besan ki cutlet - रवा बेसन की कटलेट
अब कढ़ाई में 1 टेबलस्पून तेल डालें, उसमें अदरक लहसुन पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पिसी और हरी धनिया डालें |
अब इस घोल को चलाते रहें जब सने आटे की तरह हो जाए तब निकालकर ठंडा करें और जिस शेप में चाहे कटलेट बना ले |
कटलेट को शैलो फ्राई करें और हरी चटनी के साथ सर्व करें|
Wednesday, February 19, 2020
Chettinad aloo - चेट्टिनाड आलू
छोटे आलू उबाल लें और छिलका उतार दे | अब कढ़ाई में हींग, जीरा, हरी मिर्च, करी पत्ता, घी में डालें |
अब छोटे आलू कढ़ाई में डाल दें और चलाएं | थोड़ा आलू भून लें | अब पिसा मसाला 3 चम्मच आलू में डाल दें और चलाएं अब सर्व करें |
Saturday, November 23, 2019
Masoor dal pakoda - मसूर दाल पकोड़ा
Sunday, October 6, 2019
Rajma galouti kabab (Gluten free) - राजमा गलौटी कबाब (ग्लूटेन रहित )
मिक्सर जार में राजमा, तेल, नमक, मिर्च ,गरम मसाला डालकर पीस लें|
उसमें कटी हुई अदरक, हरी मिर्च, हरी धनिया, प्याज, मिलाकर टिक्की बना ले |
इन टिक्कियों को शैलो फ्राई कर ले | हरी चटनी के साथ सर्व करें |
Sunday, September 29, 2019
Pyaz ki crispy poori -प्याज की क्रिस्पी पूरी
प्याज़ - १/२ कटी हुई
आटा - १ कप
मैदा - १/२ कप
नमक स्वादानुसार
आटा एक कप ले, मैदा आधा कप लें | नमक स्वादानुसार डालकर मिला लें |
उसमें घी 1 टेबल स्पून मिला लें | क्रिस्पी प्याज़ को थोड़ा तोड़कर सभी चीजें डालकर मिला लें और पानी से गूंध लें |
लोई बनाकर पूरी को तले और सर्व करें |
Wednesday, February 13, 2019
Nutri nugget keema kabab - न्यूट्री नगेट कीमा कबाब
न्यूट्री नगेट कीमा 1 कप
गेहूं की दलिया. आधा कप
उबला आलू 1
हरी धनिया कटी. आधा कप
हरा मिर्चा कटा. दो
अदरक 1टेबल स्पून
नमक. स्वादानुसार
पिसी मिर्च आधा टीस्पून
गरम मसाला आधा टीस्पून
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टी स्पून
कीमा को गर्म पानी में 5 मिनट के लिए भिगोए |
छलनी में छान ले| दलिया को गर्म पानी आधे घंटे के लिए भिगो दें |
दोनों को मिक्सर में अदरक लहसुन पेस्ट डालकर पीस लें | पीसने के बाद आलू मैश करके उसमें मिला ले|
नमक मिर्च गरम मसाला को भी मिला ले | अदरक हरी धनिया हरा मिर्चा काट के डालें और मिला ले |
अब टिक्की बना ले और शैलो फ्राई करें | कबाब को हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें|
Monday, February 11, 2019
Kurkure aaloo bhindi - कुरकुरे आलू भिंडी
एक आलू. क्यूब में कटा
तेल. डीप फ्राई के लिए
नमक. स्वादानुसार
मिर्च पिसी. चौथाई टीस्पून
खटाई पी सी 1/2 टी स्पून
पीसी धनिया आधा टीस्पून
आलू छीलकर क्यूब में काट लें | भिंडी एक्साइज की काट लें |
आलू को डीप फ्राई कर लें, भिंडी भी डीप फ्राई कर लें | दोनों को एक पेपर में अलग अलग रख दे |
फिर बोल में निकाल ले | अब उसमें नमक मिर्च खटाई मिलाकर हरी धनिया डालें और सर्व करें|