Sunday, November 28, 2021
लइया के पकोड़े- Laiya ke pakode
Friday, July 2, 2021
Palak ke pakode - पालक के पकौड़े
पालक के पकौड़े
Friday, May 7, 2021
कटहल करी - Kathel curry
Watch the Kathal Sabji video
कटहल करी
कटहल, 1/2 के जी
तेल 1 बड़ा चम्मच
प्याज 1 केटी
पिसी धनिया 2 जी
पिसा मिर्च 1/4 चम्मच
पीसी हल्दी 1/2 चम्
पिसा गरम मसाला 1 चम्मच
कलीमिर्च खडी ५
साबूत इलायची २
दालचीनी 1 टुकडा
लौग 4
अदरक लहसुन पेस्ट 1चम्मच
नमक 1चम्मच
कूकर मे तेल डाले |
उसमें सबूत मसाले डालें |
प्याज़ डालें | प्याज गुलाबी करे |
अब अदरक लहसुन पेस्ट डालकर चलाये, हल्दी धनिय, मिर्चा , नमक, 1 टेबल स्पून पानी डालकर चिकना अलग होने तक भूने|
अब कटहल पीस मे कटकर पांच मिनट तक भूनें|
एक ग्लास पानी डाले | एक सीटी लगा कर बन्द करे | पिसा गरम मसाला डाले और सर्व करे|
Tuesday, March 23, 2021
Lauki Aalu tamatar ki sabji - लौकी आलू टमाटर की सब्जी
लौकी आलू टमाटर की सब्जी
लौकी आधा किलो
प्याज 2 कटी
आलू 8 टुकड़ो मे कटा
लहसुन अदरक पेस्ट 1चम्मच
हल्दी आधा चम्मच
पिसी धनिया 2चम्मच
पिसी मिर्च 1/4चम्मच चोकोर
नमक स्वादानुसार
तेल 1टेबल स्पून
लौकी और 1 प्याज को चौकोर काट ले अब कूकर मे तेल डालकर गरम करके प्याज् डालकर गुलाबी कर लें|
एक कटोरी मे हल्दी, धनिया, मिर्च, लहसुन, अदरक पेस्ट 2 टेबल स्पून, पानी डालकर गुलाबी प्याज मे डाल दे|
चिकना अलग होने पे कटा टमटर डालकर चलाये| लौकी आलू और चौकोर कटी प्याज डालकर 3 मिनट भुने|
आधा कप पानी डालकर 1 सीटी लगा के गैस बन्द कर दे | प्रेशर होने पे सर्व करे|
Wednesday, March 17, 2021
Besan Malai Barfi
बेसन मलाई बर्फी
मलाई 1 कप
बेसन 2 कप
शक्कर 1 कप
पानी 1/2 कप
देसी घी 2 चम्मच
बादाम महीन कटे
शक्कर को पानी मे घोलकर पकाए और बेसन को मलाई से सान ले |
अब कढ़ाई मे घी डालकर बेसन को भून ले, जब भुरभुरा हो जाय तब शक्कर के शीरे मे डालकर मिलाए|
जब गूंधे आटे की तरह हो जाय तब थाली मे घी लगाकर हाथ से दबाकर फैलाये |
महीन कटे बादाम फैलाये और 3 या 4 मिनट ठंडा करे और बर्फी काटे और सर्व करे|
Tuesday, March 16, 2021
Malai Kulfi - मलाई कुल्फ़ी
Saturday, October 24, 2020
बैगन आलू की सब्जी - Baigan aloo tamater Ki kari wali sabji
बैगन आलू की सब्जी
बैगन. दो मीडियम
आलू. दो मीडियम
प्याज. एक मीडियम
टमाटर एक
हल्दी. एक चम्मच
पीसी धनिया. डेढ़ चम्मच
मिर्चा. चौथाई चम्मच
गरम मसाला पिसा. आधा चम्मच
तेल. एक चमचा
नमक. स्वाद अनुसार
बैगन को काट ले छे टुकड़ों में और आलू को काट ले चार टुकड़ों में |
प्याज महीन काट ले |
टमाटर छोटे टुकड़ों में काट लें |
अब एक कटोरी में सारे मसाले निकाल ले गरम मसाला छोड़कर |
अब कुकर को गैस पर चढ़ाएं | उसमें तेल डालें, जब तेल गरम हो जाए तब प्याज डालें गुलाबी होने पर उसमें सारे मसाले डाले और लहसुन अदरक का पेस्ट भी एक चम्मच डालें| चौथाई कप पानी डालकर चलाएं |
जब तेल अलग हो जाए तब उसमें बैगन आलू टमाटर एक साथ डाल कर भूल ले| अब उसमें डेढ़ कप पानी डालकर सिटी लगा दे| एक सिटी होने पर गैस बंद कर दें | जब प्रेशर हो जाए तब उसमें गरम मसाला डाल दें और हरी धनिया कटी डालें और सर्व करें रोटी के साथ|
Sunday, September 20, 2020
आलू नमकीन - Aloo namkeen
आलू नमकीन
मैदा. एक कप
सूजी. चौथाई कप
आलू. दो मीडियम साइज
रिफाइंड तेल. 3 टेबल स्पून
नमक. स्वादानुसार
जीरा. आधा टीस्पून
अजवाइन. चौथाई चम्मच
काली मिर्च कुटी. चौथाई चम्मच
लाल मिर्च अध कुट्टी. चौथाई चम्मच
तेल. तलने के लिए
आलू उबालकर मैश कर ले |
अब एक बोल में मैदा, नमक, सूजी और आलू का भर्ता और तेल डालकर मिलाएं |
फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर कड़ा आटा गूंध ले |
अब उसकी छोटी-छोटी लोई बना दें | उसको पतला बेले, फिर खाने वाले कांटे से दोनों तरफ छेदकर ले और मध्यम आंच पर तले |
ठंडा होने पर सर्व करें|
Tuesday, September 1, 2020
Jhatpat Bun pizza -झटपट बंद पीजा
Sunday, May 31, 2020
मैदा बेसन के नमकीन - Maida Besan ke Namkeen
मैदा 1 कप
बेसन. आधा कप
तेल तलने के लिए
नमक. स्वाद अनुसार
अजवाइन एक चम्मच
मिर्ची आधा चम्मच
हींग. एक चुटकी
मैदे में नमक और एक टेबलस्पून तेल डालकर गूथ लें | मुलायम आटा तैयार हो जायगा |
बेसन में तेल नमक, मिर्च, अजवाइन और हींग डालकर गूथ लें मुलायम बेसन तैयार होजायगा |
अब मैदे की दो लोई बना लें |
इसी तरह बेसन की भी दो लोई बना लें |
अब रोटी की तरह दोनों को बेल ने अलग-अलग|
इसी तरह बेसन के भी दो लोई बनाकर बेल लें |
अब नीचे मैदे की रोटी रखें उसके ऊपर बेसन की रोटी रखें|
फिर से एक बार दबाकर बेल लें | दोनों रोटी को चिपकाकर रोल कर लें |
अब रोल करी हुए रोटी को 1 इंच की दूरी पर काट लें, और हर कटे हुए पीस को थोड़ा बेल कर नमकीन बना लें |इसी तरह दूसरी मैदे की रोटी और बेसन की रोटी को बेलकर कट कर लें और थोड़ा सा बेलकर तैयार कर ले|
मध्यम आंच पर तल लें और नींबू के अचार के साथ सर्व करें|
Wednesday, February 19, 2020
Chat vali safed mater ka masala - चाट वाली सफ़ेद मटर का मसाला
जब सफेद वाली मटर बनाए, तो उसमें डालें | यह मसाला और नमक डालें|
पिसी खटाई डालें, अदरक, हरी मिर्च, हरी धनिया काटकर डालें और इमली की मीठी चटनी डालकर सर्व करें|
Saturday, November 23, 2019
Palak Bajre ke aate ki Poori - पालक बाजरे के आटे की पूरी
Masoor dal pakoda - मसूर दाल पकोड़ा
Sunday, October 6, 2019
Rajma galouti kabab (Gluten free) - राजमा गलौटी कबाब (ग्लूटेन रहित )
मिक्सर जार में राजमा, तेल, नमक, मिर्च ,गरम मसाला डालकर पीस लें|
उसमें कटी हुई अदरक, हरी मिर्च, हरी धनिया, प्याज, मिलाकर टिक्की बना ले |
इन टिक्कियों को शैलो फ्राई कर ले | हरी चटनी के साथ सर्व करें |
Friday, May 3, 2019
Mooli ki pooree - मूली की पूरी
आटा. 1 कप
मैदा. चौथाई कप
सूजी. 2 टेबल स्पून
तेल. 1 टेबल स्पून
लाल मिर्च पिसी. एक चुटकी
कसूरी मेथी. 1 टी स्पून
धनिया पत्ती. एक टीस्पून
हल्दी. आधा टीस्पून
नमक स्वादानुसार
अजवाइन. थोड़ी सी
ग्रेटेड मूली. आधा कप
तेल. तलने के लिए
सभी चीजें आटे में मिला कर गूंध ले|
थोड़ा मोटी पूरी बेलकर तल् ले|
हरी चटनी के साथ सर्व करें|
Wednesday, February 13, 2019
Nutri nugget keema kabab - न्यूट्री नगेट कीमा कबाब
न्यूट्री नगेट कीमा 1 कप
गेहूं की दलिया. आधा कप
उबला आलू 1
हरी धनिया कटी. आधा कप
हरा मिर्चा कटा. दो
अदरक 1टेबल स्पून
नमक. स्वादानुसार
पिसी मिर्च आधा टीस्पून
गरम मसाला आधा टीस्पून
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टी स्पून
कीमा को गर्म पानी में 5 मिनट के लिए भिगोए |
छलनी में छान ले| दलिया को गर्म पानी आधे घंटे के लिए भिगो दें |
दोनों को मिक्सर में अदरक लहसुन पेस्ट डालकर पीस लें | पीसने के बाद आलू मैश करके उसमें मिला ले|
नमक मिर्च गरम मसाला को भी मिला ले | अदरक हरी धनिया हरा मिर्चा काट के डालें और मिला ले |
अब टिक्की बना ले और शैलो फ्राई करें | कबाब को हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें|
Friday, January 25, 2019
Makkhani gravy - मक्खनी ग्रेवी
टमाटर बड़ा 1
लहसुन 8 कली
अदरक १/२ टी स्पून
हरा शिमला मिर्चकटी 1
धनिया पाउडर 2 स्पून
काजू 1 टेबल स्पून
बटर 2 स्पून
फ्रेश क्रीम १/२ कप
चिकेन फ्राई १/२ के जी
या
पनीर फ्राई 250 ग्राम
टमाटर, लहसुन, अदरक, हरी शिमला मिर्च, काजू को उबाल ले और पीस ले ।
छान ले फिर पैन में निकल कर डाल दे । उसमे धनिया पाउडर डाले, थोड़ा पका ले ।
फिर पकते समय बटर और फ्रेश क्रीम डाले धीमी आंच कर दे। जब चिकना थोड़ा आने लगे तब एक बॉल में निकाल ले । ऊपर से पनीर या चिकेन रखकर सर्व करे।
Wednesday, September 5, 2018
Tomato sauce - टोमेटो सॉस
टमाटर. आधा किलो
लहसुन 8
नमक. स्वादानुसार
काली मिर्ची - दो चुटकी
शक्कर आधा कप
विनेगर. चौथाई कप
टमाटर में लहसुन डालकर उबाल लें|
फिर छलनी से छान लें|
पैन में टमाटर की प्यूरी डाल दें | उसमें नमक शक्कर विनेगर मिर्ची डालकर पका लें | सास की तरह गाढ़ा कर ले और सर्व करें|
Monday, August 27, 2018
Egg potato roll - अंडा पोटैटो रोल
उबले अंडे. - 2
चावल का आटा - 1 टेबल स्पून
बेकिंग पाउडर एक - 1/4 चम्मच
ब्रेड क्रम्स - 1 कप
हरा मिर्चा कटर - 1 चम्मच
हरी धनिया कटी - 1 टेबल स्पून
तेल तलने के लिए
चाट मसाला - 1/2 चम्मच
उबले अंडे छीलकर 4 पीस में काट लें |
Wednesday, April 11, 2018
Palak Kofta - पालक कोफ्ता
पालक के पत्ते एक गुच्छा
प्याज कटी आधी
अदरक. एक टुकड़ा
लहसुन 4 कली
हरी मिर्च. 4
उबले आलू का भर्ता एक कप
पनीर. एक कप
बेसन एक कप
नमक. स्वादानुसार
गरम मसाला 1 चम्मच
कॉर्न फ्लोर आधा कप
टमाटर प्यूरी एक कप
काजू पेस्ट. 1 टी स्पू
तेल. तलने के लिए
हल्दी 1 टी स्पून
धनिया 3 टी स्पून
मिर्ची आधा टीस्पून
प्याज,अदरक, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट बना लें और अलग रख ले |
अब पालक की प्यूरी एक कप बना लें, उसमें आलू का भर्ता, बेसन, पनीर, नमक, गरम मसाला डालकर गोली बना लें और उसे डीप फ्राई कर लें |
अब एक कुकर में तेल एक चमचा डालें और उसमें जीरा, खड़े गरम मसालों की बघार लगा कर लहसुन वाला पेस्ट डाल दें| हल्दी, धनिया, मिर्चा, नमक, टमाटर प्यूरी डालकर आधा कप पानी डालें और उसे चिकना अलग होने तक भून लें|
काजू पेस्ट डालें, थोड़ा चलाएं |
फिर उसमें एक कप पानी डालकर एक उबाल लगने पर गोली फ्राई डाल दें और दो-तीन मिनट पकाएं और सर्व करें|