Showing posts with label malai. Show all posts
Showing posts with label malai. Show all posts
Thursday, October 17, 2024
Paneer Makhana
पनीर मखाना.
पनीर 200 ग्राम.
मखाना एक कप.
प्याज मीडियम साइज. दो कटे हुए.
अदरक लहसुन पेस्ट एक चम्मच
टमाटर दो की प्यू री
काजू आधा कप.
हरी मिर्च दो कटी
मलाई फेटी एक कप
. हल्दी एक चम्मच
. धनिया एक चम्मच
मिर्च आधा चम्मच.
. तेल दो टेबल स्पून.
हरी धनिया कटी. . एक टेबलस्पून.
नमक स्वाद अनुसार
मखाना और पनीर को शैलो फ्राई करें. अब तेल गर्म करें उसमें दो लौग चार हरी इलायची एक तेज पत्ता डालें. उसके बाद इसमें. प्याज डाले और गुलाबी करें. फिर टमाटर प्यूरी डालेभूने जब तक तेल अलग ना हो जाए. अब उसमें. पीसी धनिया पीसी मिर्ची. पीसी हल्दी और गरम मसाला डालें. एक-दो मिनट भूने. नमक डाले मिलाऐ काजू भिगोकर पीसकर पेस्ट डालें. भूने अब उसमें मखाना और पनीर डालकर मिला ले. फिर मलाई डालें. दो-तीन मिनट तक पकाएं. हरी धनिया से गार्निश करें. और नान या रोटी के साथ सर्व करें. टेस्टी और क्रीमी पनीर मखाना
Wednesday, March 17, 2021
Besan Malai Barfi
बेसन मलाई बर्फी
मलाई 1 कप
बेसन 2 कप
शक्कर 1 कप
पानी 1/2 कप
देसी घी 2 चम्मच
बादाम महीन कटे
शक्कर को पानी मे घोलकर पकाए और बेसन को मलाई से सान ले |
अब कढ़ाई मे घी डालकर बेसन को भून ले, जब भुरभुरा हो जाय तब शक्कर के शीरे मे डालकर मिलाए|
जब गूंधे आटे की तरह हो जाय तब थाली मे घी लगाकर हाथ से दबाकर फैलाये |
महीन कटे बादाम फैलाये और 3 या 4 मिनट ठंडा करे और बर्फी काटे और सर्व करे|
Labels:
besan,
besan malai burfi,
burfee,
cuisine,
dessert,
food,
foodie,
indian,
malai,
spicy bhojan,
sweets
Tuesday, February 13, 2018
Silky paneer - सिल्की पनीर
सिल्की पनीर
पनीर. 200 ग्राम मोटे पीस लंबे कटे
जीरा आधा टीस्पून
अदरक लहसुन पेस्ट. 2 टीस्पून
शिमला मिर्च लंबा कटा एक
प्याज लंबा कट्टा 1
टमाटर लंबा कटा एक
धनिया पाउडर. 2 टीस्पून
लाल मिर्च. आधा टीस्पून
हल्दी चौथाई टीस्पून
नमक. स्वादानुसार
टमाटर प्यूरी आधा कप
क्रीम आधा कप
गरम मसाला चौथाई टीस्पून
हरी धनिया कटी 2 टेबल स्पून
तेल. 1 टेबल स्पून
पैन में तेल डालकर जीरा, प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर डालकर चलाएं |
अदरक लहसुन पेस्ट डालें, चलाएं|
हल्दी, धनिया, मिर्चा डालकर चलाएं |
थोड़ा पानी डालें और अच्छी तरह चला ले |
फिर टमाटर प्यूरी डालें नमक डालें और चलाएं | फिर पनीर डालें चलाएं | अब क्रीम डालें गरम मसाला डालें चलाएं | फिर हरी धनिया डालकर सर्व करें|
Labels:
cheese,
cottage cheese,
cream,
cuisine,
curry,
food,
foodie,
indian,
malai,
paneer,
Vegetarian
Subscribe to:
Posts (Atom)