Saturday, August 12, 2023
arvi ki tikki
Wednesday, April 27, 2022
Burger cutlet - बर्गर कटलेट
बर्गर कटलेट
आलू 3 उब्ले मैश किया
कॉर्न फ्लोर 1 टी स्पून
चीज़ 2 क्यूब ग्रेटेद
घोल के लिये
दही 2चम्मच
मैदा 3 चम्मच
कॉर्न फ्लोर 1चम्मच
नमक स्वादानुसार
आलू कॉर्न फ्लोर और चीज़ को मिला ले और टिक्की काब बना ले|
अब दही मैदा और कॉर्न फ्लोर नमक् का गाढ़ा घोल बनाये अब गहरे पेन मे तेल गरम करे, टिक्की डिप कर के तल ले और बर्गर मे रखकर सर्व करे |
Thursday, March 18, 2021
Kathal ki cutlet - कटहल की टिक्की
कटहल की टिक्की
कटहल उबला पिसा 1 कप
बेसन भुना। 1/2 कप
तेल दूसरे के लिए
अदरक ग्रेड की हुई 1 चम्मच
हरी मिर्च 1 चम्मच
हरी धनिया केटी 1 टेबल स्पून
चौकोर कटी प्याज 1 टेबल स्पून
नमकमिर्च पिसी स्वादानुसार
कटहल को छीलकर अचे से धोकर थोड़े पानी में उबाल लें| अब उबले कटहल को पीस लें|
पिसे कटहल मे तेल कोछोड़कर सभी चीजें मिली ले|
कटलेट का शेप दे और घी डालकर सेंक हरी चटनी के साथ सर्व करे।
Sunday, October 6, 2019
Rajma galouti kabab (Gluten free) - राजमा गलौटी कबाब (ग्लूटेन रहित )
मिक्सर जार में राजमा, तेल, नमक, मिर्च ,गरम मसाला डालकर पीस लें|
उसमें कटी हुई अदरक, हरी मिर्च, हरी धनिया, प्याज, मिलाकर टिक्की बना ले |
इन टिक्कियों को शैलो फ्राई कर ले | हरी चटनी के साथ सर्व करें |
Wednesday, January 3, 2018
Bread palak cutlet - ब्रेड पालक कटलेट
ब्रेड स्लाइस. 4
चावल आटा एक टेबल स्पून
सूजी 1 टेबल स्पून
पालक महीन कट्टी एक कप
नमक. स्वादानुसार
मिर्च. एक चुटकी
चाट मसाला आधा चम्मच
अदरक ग्रेटेड. 1 टी स्पून
तेल. तलने के लिए
ब्रेड स्लाइस को भिगोकर उसमें सारी चीजें मिला लें और कटलेट का शेप दे |
डीप फ्राई करें और सर्व करें|
Monday, September 19, 2016
छोला कटलेट - Chola cutlet
छोला भीगा 1 कप
प्याज 1
नमक स्वादानुसार
जीरा पाउडर १/२ स्पून
सोडा चौथाई टी स्पून
चाट मासाला 1 टी स्पून
हरी धनिया १/२ कप
हरी मिर्च 2
तेल शैलो फ्राई के लिए
तेल को छोड़कर सभी को पीस ले और कटलेट का शेप दे । शैलो फ्राई करे और सर्व करे ।
Wednesday, August 17, 2016
अरवी की कटलेट- Arvi ki cutlet
अरवी 3०० ग्राम
मिर्च चौथाई टी स्पून
हल्दी 1 चुटकी
धनिया पाउडर १/२ टी स्पून
खटाई १/२ टी स्पून
जीरा पाउडर १/२ टी स्पून
गरम मसाला १/२ टी स्पून
नमक स्वादानुसार
चावल आटा १/२ कप
तेल टालने के लिए
अरवी को उबालकर मैश करे उसमे चावल का आटा छोड़कर सब मसालेऔर नमक मिळाले और हाथ में पानी लगाकर टिक्की का शेप दे और चावल के आटे में रोल करे हाथ से दबाते हुए और डीप फ्राई करे हरी चटनी के साथ सर्व करे
Thursday, April 30, 2015
पीले कद्दू के कबाब - Peele Kaddu Ke Kabab
ओट्स १/२ क प
उबली चना दाल 1 कप
अदरक ग्रेटेड 1 टी स्पून
उबले पीले कद्दू की प्यूरी १/२ कप
नीम्बू रस 1 टी स्पून
हरी मिर्र्च 3
गरम मसाला १/२ टी स्पून
चीज़ 2 क्यूब
तेल सेलने के लिए
नमक स्वादानुसार
अधपकी चना दाल ,कद्दू की प्यूरी, नीम्बू का रस, हरी मिर्च , नमक डालकर पीस ले । उसमे ओट्स को थोड़ा रोस्ट कर ले । रोस्टेड ओट्स ग्रेटेड अदरक, थोड़ा गरम मसाला डालकर मिळा ले। चीज क्यूब के 4 चौकोर पीस करे टिक्की में होल बनाकर चीज का एक पीस रखकर टिक्की का शेप दे । हलके तेल में सेंक ले हरी चटनी के साथ सर्व करे।
Wednesday, April 15, 2015
राजमा कबाब - Rajma kabab
राजमा 1 कप
भुना चना पाउडर 1 टेबल स्पून
ब्रॉउन प्याज का पेस्ट 1 टी स्पून
प्याज चौकोर कटी 1 टेबल स्पून
अदरक ग्रेटेड 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी स्वादानुसार
हरी धनिया कटी 1 टेबल स्पून
नमक स्वादानुसार
पीसी मिर्च स्वादानुसार
गरम मसाला पिसा चौथाई टी स्पून
तेल शैलो फ्राई के लिए
प्याज के रिंग 6
राजमा को भिगो कर उबाल ले और पीस ले । उसमे चना पाउडर, ब्रॉउन प्याज का पेस्ट, कटी प्याज , अदरक ग्रेटेड, हरी मिर्च, हरी धनिया, नमक, मिर्च पीसी, गरम मसाला डालकर मिलाले और टिक्की बनाकर सेंक ले । प्याज के रिंग के साथ सर्व करे ।
Friday, March 20, 2015
अरवी की टिक्की व्रत के लिए - Arvi ki tikki vrat ke liye
अरवी १/२ के जी
सिघाड़े का आटा 2 टेबल स्पून
सेंधा नमक स्वादानुसार
अजवाइन 2 चुटकी
गरम मसाला १/२टी स्पून
अदरक ग्रेटेड 1 टी स्पून
हरी धनिया १/२ कप
हरी मिर्च कटी 3
नीम्बू का रस 1 स्पून
तेल शैलो फ्राई के लिए
अरवी उबालकर, छीलकर ग्रेट कर ले । उसमे सब चीज़े मिला कर टिक्की बना ले और धीमी आंच पर शै लो फ्राई कर ले और हरी चटनी के साथ सर्व करे।
Wednesday, March 4, 2015
आलू की टिक्की फ्रोजेन - Aaaloo ki tikki frozen
आलू उबले मैश 6
तेल शैलो फ्राई के लिए
जीरा 1 स्पून
अदरक ग्रेटेड 1 टी स्पून
कटी हरी मिर्च 1 टी स्पून
बेसन गुलाबी भुना 2 टेबल स्पून
नमक स्वादानुसार
भुना जीरा पाउडर १/२ स्पून
भरने के लिए
हरी मटर १/२ कप
हरी मिर्च कटी १/२ टी स्पून
नमक स्वादानुसार
पीसी खटाई चौथाई टी स्पून
मैश आलू को जीरा से बघार लगाकर बोल में निकाल ले । उसमे बाकी चीज़े मिळा ले । अब अधकुटी मटर को छौक दे । उसमे नमक, हरी मिर्च, पीसी खटाई मिलकर सुखा ले। उस को आलू के मिक्स के गोले में भरकर टिक्की बना कर जिपलाक या प्लास्टिक बैग में रखकर फ्रीजर में रख दे । जब बनाना हो तो निकाले और धीमी आंच पर डीप फ्राई या शैलो फ्राई करे और सर्व करे चटनी के साथ।
Wednesday, October 29, 2014
सोया टिक्की - Soya tikki
सोया कीमा 1 कप
नारियल सूखा ग्रेटेड १/२
आलू उबला 2
अदरक ग्रेटेड 2 बड़ा टी स्पून
लहसुन क्रश 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी 2
करी पत्ता 10
पिसी मिर्च 1 स्पून
हल्दी 1 स्पून
गरम मसाला १/2 स्पून
धनिया 1 टी स्पून
तेल शैलो फ्राई के लिए
हरी धनिया कटी १/२ कप
नमक स्वादानुसार
कॉर्न फ्लोर 4 स्पून
ब्रेड क्रम्स 1 कप
कढ़ाई में तेल डालकर लहसुन डालकर अदरक, हरी मिर्च, करी पत्ता, सोया कीमा गरम पानी में डालकर छाना हुआ डाले | चलाये मिलाये फिर हल्दी, धनिया, मिर्च गरम मसाला डाले, मिलाये | गरी का लच्छा डाले, चलाये फिर उबला आलू ग्रेट कर के डाले | हरी धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाकर टिक्की बना ले | अब कॉर्न फ्लोर का घोल बनाकर उसमे डिप करे और ब्रेड क्रम्स में लपेटे और शैलो फ्राई करे क्रिस्प होने पर हरी चटनी के साथ सर्व करे|
Tuesday, May 27, 2014
क्रिस्पी आलू टिक्की - Crispy Aaloo Tikki
आलू 4
नमक स्वादानुसार
भुना जीरा पाउडर १/२ टी स्पून
हरी धनिया 1/२ कप
हरा मिर्च 2
कॉर्न फ्लोर 2टी स्पून
इमली की चटनी १/२ कप
मैदा 2 टेबल स्पून
चूड़ा 1/२ कप
तेल तलने के लिए
तीन आलू आलू उबाले। छीलकर मैश कर के रख ले । एक आलू के चिप्स काट ले और तल ले ।
मैश आलू और तले चिप्स को मिला ले । उसमे नमक, भुना जीरा, हरी धनिया कटी, हरी मिर्च कटी , अदरक ग्रेटेड, कॉर्न फ्लोर मिला ले और टिक्की बना ले।
मैदा का पतला घोल बना ले । चूड़ा प्लेट में फैला दे। पैन या कढ़ाई में तेल डालकर टिक्की को मैदा में डिप करे चूड़ा में लपेटे फिर डीप फ्राई कर ले और चटनी के साथ सर्व करे।
Monday, March 24, 2014
चीज़ पालक कटलेट- Cheese Palak Cutlet
ब्रेड स्लाइस 3 या 4
ब्लांच पालक 1 कप
नमक स्वादानुसार
चीज़ क्यूब 2
कालीमिर्च पाउडर 2 चुटकी
जीरा पाउडर चौथाई टी स्पून
प्याज चौकोर कटी 1 टेबल स्पून
हरी मिर्च 2 कटी
अदरक कटी 1 टेबल स्पून
ब्रेड स्लाइस को तोड़ ले, उसमे ब्लांच पालक कटी, नमक डालें । मिक्सचर में पानी थोडा डालकर गूंध ले । उसमे कालीमिर्च पाउडर, अदरक, हरी मिर्च, प्याज डालकर मिला ले । गोले बनाये, होल करके चीज़ को ग्रेट करके 1 टी स्पून भरे और टिक्की का शेप दे। बिना पैन में तेल लगाये गुलाबी होने तक सेके और सॉस के साथ सर्व करे ।
Thursday, August 8, 2013
हरी मटर के कबाब - Hari Matar Kebab
मखाना : 1 कप
हींग चुटकी भर
नमक स्वादानुसार
पिसी लाल मिर्च स्वादानुसार
चाट मसाला : 1 tsp
प्याज महीन कटी : 2 tbsp
हरी मिर्च कटी : 1 tsp
सूजी : २ tsp
भुना बेसन : 2 tsp
ब्रेड क्रम्स : 1 /2 कप
रिफाइंड तेल शैलो फ्राई के लिये
एक पैन चढ़। कर उसमें तेल और हींग डालकर मटर डाल दें । नमक ,लाल मिर्च ,चाट मसाला डालकर उतार लें। मखाने को पानी में उबाल लें । दोनों को एक साथ पीस लें । उसमें सूजी,भुना बेसन, 2 tsp ब्रेड क्रम्स,हरी मिर्च,कटी प्याज और हरी धनिया डालकर टिक्की बना लें ।
एक प्लेट में बाकी बचे ब्रेड क्रम्स निकाल लें । उसमे टिक्की लपेट कर शैलो फ्राई कर लें ।
इसको प्याज़ की रिंग्स, नींबू और हरी चटनी के साथ परोसें ।
Thursday, July 25, 2013
मटन कीमा कबाब - Mutton Keema Kebab
मटन कीमा : 1/2 kg
चने की दाल : 1 कप
मसाले
नमक स्वादानुसार
काली मिर्च : 1 tbsp
बड़ी इलाइची : 5-6
खड़ी धनिया : 1 tbsp
खड़ा मिर्चा 5-6 या स्वादानुसार
लहसुन : 1/2 कप छिला लहसुन
प्याज़ : चौकोर महीन कटी : 1/2 कप
अदरक : 2 tsp
हरी मिर्च स्वादानुसार
हरी धनिया : 1/2 कप
एक कुकर में कीमा, चने की दाल और सभी मसाले और 2 कप पानी डालकर 2 सीटी लगाकर धीमा कर दें \
प्रेशर होने पर एक छन्नी से छान लें और सिल पर महीन पीस लें\
पिसे मिक्सचर में प्याज़,अद्रक,हरी मिर्च और हरी धनिया मिला कर टिक्की बना लें और एक नॉन स्टिक तवे पर रिफाइंड आयल डालकर क्रिस्प होने तक सेक लें \
गोल प्याज़, नीम्बू, और हरी चटनी के साथ सर्व करें\
Sunday, July 7, 2013
हेल्थी पालक और सप्रोउट किये हुए चने की टिक्की - Palak Sprouted Chana Tikki
उबली पालक पीसी : 1/2 कप
ब्रेड क्रुम्ब्स : 1/2 कप
पनीर : 1/2 ग्रेट किया हुआ
चाट मसाला : 2 tsp
नमक स्वादानुसार
तेल
हरी मिर्च : 2
अदरक : 1 tsp
प्याज़ : 1 tbsp कटी
हरी धनिया : 1 tbsp
अंकुरित चना बॉईल करें और पीस लें । उसमे पालक, ब्रेड क्रेम्ब्स,पनीर,चाट मसाला, नमक ,प्याज़, अदरक ,हरी मिर्च, हरी धनिया को मिक्स कर लें । गोल या लम्बी टिक्की बना लें और शैलो फ्राई कर लें ।
इसको प्याज़ और हरी चटनी के साथ परोसे या बर्गर बना के खा लें ।