लच्छा पराठा पंजाबी
आटा 1 ग्लास
तेल १/२ टी स्पून
नमक थोड़ा
शककर १/२ टी स्पून
पानी १/२ ग्लास
दूध १/२ ग्लास
तेल पराठे सेकने के लिए
आटा में तेल, नमक, घी, शककर डालकर आधा ग्लास दूध में आधा ग्लास पानी मिलाकर सान ले। ऊँगली से होल बनाकर उसमे थोड़ा पानी भर कर आधा घंटे के लिए फ्रिज में रख दे । फिर निकालकर सान ले और लोई बनाकर पतली रोटी बेल ले। उसमे देशी घी लगा दे और सूखा आटा छिड़क दे । चाकू से लम्बी लाइन काटे फिर बेड़ी लाइन काटे । तीन या चार लाइन काट लेचौकोर कट जावेंगे । फिर सब लाइन को एक के ऊपर चौकोर की गद्दी बनाकर पास पास रख दे। सूखा आटा डालकर हथेली से हल्का दबाकर बेल ले और दोनों तरफ घी लगाकर सेंक ले । सेकने के बाद किनारी से हाथ मारे ताकि उसकी परत खुल जावे फिर सर्व करे।
आटा 1 ग्लास
तेल १/२ टी स्पून
नमक थोड़ा
शककर १/२ टी स्पून
पानी १/२ ग्लास
दूध १/२ ग्लास
तेल पराठे सेकने के लिए
आटा में तेल, नमक, घी, शककर डालकर आधा ग्लास दूध में आधा ग्लास पानी मिलाकर सान ले। ऊँगली से होल बनाकर उसमे थोड़ा पानी भर कर आधा घंटे के लिए फ्रिज में रख दे । फिर निकालकर सान ले और लोई बनाकर पतली रोटी बेल ले। उसमे देशी घी लगा दे और सूखा आटा छिड़क दे । चाकू से लम्बी लाइन काटे फिर बेड़ी लाइन काटे । तीन या चार लाइन काट लेचौकोर कट जावेंगे । फिर सब लाइन को एक के ऊपर चौकोर की गद्दी बनाकर पास पास रख दे। सूखा आटा डालकर हथेली से हल्का दबाकर बेल ले और दोनों तरफ घी लगाकर सेंक ले । सेकने के बाद किनारी से हाथ मारे ताकि उसकी परत खुल जावे फिर सर्व करे।