चीज बाल्स
मैदा एक कप
शहद 2 टीस्पून
मक्खन 2 टी स्पून
चीज क्यूब दो
ईस्ट 4 टी स्पून
तेल 1 टी स्पून
एक कप गरम पानी में ईस्ट डाल दें| मैदा में मक्खन पिघलाकर डालें |
शहद डालें | अब मैदा को ईस्ट वाले पानी से गूंध ले |
चीज क्यूब को 8 टुकड़ों में काट लें | मैदा की 8 लोई बना ले | उसके अंदर क्यूब भरकर गोले बना ले |
गोले के ऊपर तेल लगा दे और बेक करें और सर्व करें|
Monday, February 26, 2018
Saturday, February 17, 2018
Besan ka idli dhokla - बेसन का इडली ढोकला
बेसन का इडली ढोकला
बेसन. एक कप
सूजी आधा कप
दही तीन चौथाई कप
हल्दी आधा टीस्पून
नारियल. 2 टीस्पून
नमक. स्वादानुसार
अदरक पेस्ट. 1 टी स्पून
नींबू रस. 1 टी स्पून
हरी धनिया कटी 2 टेबल स्पून
राई आधा टीस्पून
करी पत्ता 7. 8 शक्कर 2 टीस्पून
ईनो साल्ट. 1 टी स्पून
तेल. 2 टी स्पून
बेसन सूजी दही को फैट ले |
नमक, अदरक पेस्ट, नींबू रस, तेल, चीनी डालकर घोल बना ले |
10 मिनट तक रखें |
इडली स्टैंड की कटोरी में चिकना लगाकर भर दे | घोल को इस्टीमर में इडली स्टैंड रखें | 15 मिनट मीडियम आंच पर पकाएं इडली | इडली निकालकर उसमें बघार लगा दे , राई करी पत्ता से और सर्व करें|
बेसन. एक कप
सूजी आधा कप
दही तीन चौथाई कप
हल्दी आधा टीस्पून
नारियल. 2 टीस्पून
नमक. स्वादानुसार
अदरक पेस्ट. 1 टी स्पून
नींबू रस. 1 टी स्पून
हरी धनिया कटी 2 टेबल स्पून
राई आधा टीस्पून
करी पत्ता 7. 8 शक्कर 2 टीस्पून
ईनो साल्ट. 1 टी स्पून
तेल. 2 टी स्पून
बेसन सूजी दही को फैट ले |
नमक, अदरक पेस्ट, नींबू रस, तेल, चीनी डालकर घोल बना ले |
10 मिनट तक रखें |
इडली स्टैंड की कटोरी में चिकना लगाकर भर दे | घोल को इस्टीमर में इडली स्टैंड रखें | 15 मिनट मीडियम आंच पर पकाएं इडली | इडली निकालकर उसमें बघार लगा दे , राई करी पत्ता से और सर्व करें|
Tuesday, February 13, 2018
Silky paneer - सिल्की पनीर
सिल्की पनीर
पनीर. 200 ग्राम मोटे पीस लंबे कटे
जीरा आधा टीस्पून
अदरक लहसुन पेस्ट. 2 टीस्पून
शिमला मिर्च लंबा कटा एक
प्याज लंबा कट्टा 1
टमाटर लंबा कटा एक
धनिया पाउडर. 2 टीस्पून
लाल मिर्च. आधा टीस्पून
हल्दी चौथाई टीस्पून
नमक. स्वादानुसार
टमाटर प्यूरी आधा कप
क्रीम आधा कप
गरम मसाला चौथाई टीस्पून
हरी धनिया कटी 2 टेबल स्पून
तेल. 1 टेबल स्पून
पैन में तेल डालकर जीरा, प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर डालकर चलाएं |
अदरक लहसुन पेस्ट डालें, चलाएं|
हल्दी, धनिया, मिर्चा डालकर चलाएं |
थोड़ा पानी डालें और अच्छी तरह चला ले |
फिर टमाटर प्यूरी डालें नमक डालें और चलाएं | फिर पनीर डालें चलाएं | अब क्रीम डालें गरम मसाला डालें चलाएं | फिर हरी धनिया डालकर सर्व करें|
Labels:
cheese,
cottage cheese,
cream,
cuisine,
curry,
food,
foodie,
indian,
malai,
paneer,
Vegetarian
Monday, February 5, 2018
Chana daal vada
चना दाल बड़ा
चना दाल. आधा कप
पालक कट्टी एक कप
अदरक ग्रेटेड. 1 टी स्पून
धनिया पाउडर. दो चुटकी
हरी मिर्च. हाफ टीस्पून
नमक. स्वादानुसार
जीरा पाउडर. हाफ टी स्पून
कसूरी मेथी हाफ टीस्पून
लाल मिर्च. दो चुटकी
तेल डीप फ्राई के लिए
चना दाल को 2 घंटा भिगोकर पीस लें |
उसमें कटी पालक ,अदरक, धनिया पाउडर ,हरी मिर्च, नमक ,जीरा पाउडर ,कसूरी मेथी, लाल मिर्च पिसी डाल कर मिला लें |
बड़ा का शेप दें फिर डीप फ्राई कर लें हरी चटनी के साथ सर्व करें|
चना दाल. आधा कप
पालक कट्टी एक कप
अदरक ग्रेटेड. 1 टी स्पून
धनिया पाउडर. दो चुटकी
हरी मिर्च. हाफ टीस्पून
नमक. स्वादानुसार
जीरा पाउडर. हाफ टी स्पून
कसूरी मेथी हाफ टीस्पून
लाल मिर्च. दो चुटकी
तेल डीप फ्राई के लिए
चना दाल को 2 घंटा भिगोकर पीस लें |
उसमें कटी पालक ,अदरक, धनिया पाउडर ,हरी मिर्च, नमक ,जीरा पाउडर ,कसूरी मेथी, लाल मिर्च पिसी डाल कर मिला लें |
बड़ा का शेप दें फिर डीप फ्राई कर लें हरी चटनी के साथ सर्व करें|
Labels:
chana daal vada,
food,
gluten free,
indian,
snacks,
south indian,
spicy,
vada,
Vegetarian
Subscribe to:
Posts (Atom)