चिकेन : 1 के जी
हरी इलाइची : 5
लौंग : 5
दालचीनी : 2 टुकड़ा
कसूरी मेथी : चौथाई टी स्पून
प्याज कटा : 1 कप
टमाटर कटा : 1 कप
अदरक लहसुन पेस्ट 4 टेबल स्पून
धनिया पिसी : 2 टेबल स्पून
लाल मिर्च : 1 टी स्पून
कोकोनट : 3 टेबल स्पून
हरी धनिया कटी : 3 कप
कालीमिर्च : 5 टी स्पून
तेल : 7 टेबल स्पून
नमक : स्वादानुसार
बोल में काली मिर्च अधकुटी 3 टी स्पून नमक, 2 टेबल स्पून तेल डालकर चिकेन को मैरिनेट करे । 1 /2 घंटे के लिए अब पैन में 5 टेबल स्पून तेल डालकर मैरिनेट चिकेन को गुलाबी होने तक भून ले।
अब दूसरे पैन में 2 टेबल स्पून तेल डाले । 5 हरी इलाइची, 5 लौंग, 2 टुकड़ा दालचीनी , 1 /4 टी स्पून मेथी, फिर प्याज कटा 1 कप डालकर हल्का गुलाबी होने पर अदरक लहसुन पेस्ट डालकर भूने । धनिया, मिर्च डालकर भूने। टमाटर कटा डाले, आधा कप पानी डाले और पकाये । जब चिकना ऊपर आ जाय तब काली मिर्च अधकुटी 2 टी स्पून डाले । कोकोनट 3 टेबल स्पून डाले , नमक डाले मिलाये फिर चिकेन भुना डालकर चलाये । 1 कप पानी डाले । 15 मिनट तक पकाये जब लूटपुटा (थोढ़ी ग्रेवी रह जाये ) हो जाय तब ऊपर1 टी स्पून काली मिर्च अधकुटी छिड़के । हरी धनिया डाले और सर्व करे।
हरी इलाइची : 5
लौंग : 5
दालचीनी : 2 टुकड़ा
कसूरी मेथी : चौथाई टी स्पून
प्याज कटा : 1 कप
टमाटर कटा : 1 कप
अदरक लहसुन पेस्ट 4 टेबल स्पून
धनिया पिसी : 2 टेबल स्पून
लाल मिर्च : 1 टी स्पून
कोकोनट : 3 टेबल स्पून
हरी धनिया कटी : 3 कप
कालीमिर्च : 5 टी स्पून
तेल : 7 टेबल स्पून
नमक : स्वादानुसार
बोल में काली मिर्च अधकुटी 3 टी स्पून नमक, 2 टेबल स्पून तेल डालकर चिकेन को मैरिनेट करे । 1 /2 घंटे के लिए अब पैन में 5 टेबल स्पून तेल डालकर मैरिनेट चिकेन को गुलाबी होने तक भून ले।
अब दूसरे पैन में 2 टेबल स्पून तेल डाले । 5 हरी इलाइची, 5 लौंग, 2 टुकड़ा दालचीनी , 1 /4 टी स्पून मेथी, फिर प्याज कटा 1 कप डालकर हल्का गुलाबी होने पर अदरक लहसुन पेस्ट डालकर भूने । धनिया, मिर्च डालकर भूने। टमाटर कटा डाले, आधा कप पानी डाले और पकाये । जब चिकना ऊपर आ जाय तब काली मिर्च अधकुटी 2 टी स्पून डाले । कोकोनट 3 टेबल स्पून डाले , नमक डाले मिलाये फिर चिकेन भुना डालकर चलाये । 1 कप पानी डाले । 15 मिनट तक पकाये जब लूटपुटा (थोढ़ी ग्रेवी रह जाये ) हो जाय तब ऊपर1 टी स्पून काली मिर्च अधकुटी छिड़के । हरी धनिया डाले और सर्व करे।
No comments:
Post a Comment