सोया पुलाव
देसी घी 1 tbsp
सौफ : 1 /2 tsp
तेज पत्ता 2
चावल भीगा हुआ 1 कप
सोया ग्रेन्युल 1 कप
हरी मटर 1 /2 कप
ज़ीरा पाउडर 1 /2 tsp
धनिया पाउडर 1 /2 tsp
मिर्च स्वादानुसार
टमाटर 2 महीन कटे
प्याज़ कटा 1
नमक स्वादानुसार
कुकर में देसी घी , सौफ तेज पत्ता डाले , प्याज डाले , फिर टमाटर डाले । अब ज़ीरा धनिया, मिर्च और नमक डाले । मसाले को अच्छे से भून लें । फिर चावल डालें, सोया गर्नुलेस डालें और मटर डालें , सभी चीज़ो को मिलाएं और फिर पानी डालें ।
जब पाक जाएँ तो हरी धनिया से गार्निश कर दें ।
देसी घी 1 tbsp
सौफ : 1 /2 tsp
तेज पत्ता 2
चावल भीगा हुआ 1 कप
सोया ग्रेन्युल 1 कप
हरी मटर 1 /2 कप
ज़ीरा पाउडर 1 /2 tsp
धनिया पाउडर 1 /2 tsp
मिर्च स्वादानुसार
टमाटर 2 महीन कटे
प्याज़ कटा 1
नमक स्वादानुसार
कुकर में देसी घी , सौफ तेज पत्ता डाले , प्याज डाले , फिर टमाटर डाले । अब ज़ीरा धनिया, मिर्च और नमक डाले । मसाले को अच्छे से भून लें । फिर चावल डालें, सोया गर्नुलेस डालें और मटर डालें , सभी चीज़ो को मिलाएं और फिर पानी डालें ।
जब पाक जाएँ तो हरी धनिया से गार्निश कर दें ।