ब्रोकली विथ ग्रेवी
ब्रोकली के फूल 8
बटर 1 टी स्पून
तेल 1 टेबल स्पून
हरी इलाइची 3
लौंग ३
दालचीनी 1 टुकड़ा
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टी स्पून
टमाटर प्यूरी फ्रेश 1 कप
नमक स्वादानुसार
पिसी मिर्च 2 चुटकी
गरम मसाला 1 टी स्पून
हरी धनिया कटी 1 टेबल स्पून
बटर आखिरी में 1 टी स्पून
ब्रोकली के फूल निकाल ले और स्टीम कर ले । अब पैन में १ टी स्पून बटर डाले । उसमे खड़े गरम मसाले डाल दे।
लहसुन अदरक पेस्ट डाले, चलाये। टमाटर प्यूरी डाले, नमक मिर्च डाले, पकाये । जब ग्रेवी तैयार हो जाय तब गरम मसाला डाले और एक फैले बॉल में निकाल ले । दूसरे पैन में 1 स्पून बटर डाले और ब्रोकली के स्टीम फूल को हल्का फ्राई करे और अलग अलग रक्खे । ग्रेवी में 1 स्पून बटर और हरी धनिया से गार्निश करे और सर्व करे।
ब्रोकली के फूल 8
बटर 1 टी स्पून
तेल 1 टेबल स्पून
हरी इलाइची 3
लौंग ३
दालचीनी 1 टुकड़ा
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टी स्पून
टमाटर प्यूरी फ्रेश 1 कप
नमक स्वादानुसार
पिसी मिर्च 2 चुटकी
गरम मसाला 1 टी स्पून
हरी धनिया कटी 1 टेबल स्पून
बटर आखिरी में 1 टी स्पून
ब्रोकली के फूल निकाल ले और स्टीम कर ले । अब पैन में १ टी स्पून बटर डाले । उसमे खड़े गरम मसाले डाल दे।
लहसुन अदरक पेस्ट डाले, चलाये। टमाटर प्यूरी डाले, नमक मिर्च डाले, पकाये । जब ग्रेवी तैयार हो जाय तब गरम मसाला डाले और एक फैले बॉल में निकाल ले । दूसरे पैन में 1 स्पून बटर डाले और ब्रोकली के स्टीम फूल को हल्का फ्राई करे और अलग अलग रक्खे । ग्रेवी में 1 स्पून बटर और हरी धनिया से गार्निश करे और सर्व करे।
No comments:
Post a Comment