कैबेज विध मिक्स वेज कोफ्ता
बॉल बनाने के लिए
कैबेज ग्रेटेड 2 कप
गाजरग्रेटेड 1 टेबल स्पून
शिमला मिर्च ग्रेटेड 1 टी स्पून
अदरक ग्रेटेड 2 टी स्पून
मिर्च कटी 2 टी स्पून
हरी धनिया कटी 1/2 कप
बेसन भुना 3 टेबल स्पून
गरम मसाला 1/2 टी स्पू
तेल तलने के लिए
नमक स्वादानुसार
करी बनाने के लिए
तेल 2 टेबल स्पून
धनिया पाउडर 1/2 टी स्पून
मिर्च पिसी 1/4 टी स्पून
हल्दी पिसी 1/2 टी स्पून
टमाटर पिसा 1 टेबल स्पून
गरम मसाला 1/2 टी स्पून
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टी स्पून
प्याज बारीक कटी 1
कैबेज, गाजर, शिमला मिर्च, अदरक महीन ग्रेटर से ग्रेट कर ले या चॉपर से चॉप कर ले और हरी मिर्च, हरी धनिया को काट ले और स्टीम कर ले। 4 मिनट के लिए निकाले, ठंडा करे उसमे भुना बेसन और आधा टी स्पून गरम मसाला नमक डालकर मिलाये और बॉल बना ले ।
डीप फ्राई कर ले अब मसाला बनाने के लिए कढ़ाई में तेल डालकर प्याज कटी डाले। गुलाबी प्याज होने पर सारे मसाले और टमाटर आधा कप पानी डालकर भून ले। जब चिकना अलग हो जाय तब 1 गिलास पानी डालकर खौलाएं और आंच धीमी कर दे । करी पतली होनी चाहिए जब करी पक जाय तब बॉल डालकर 3 मिनट पकाये । धीमी आंच पर हरी धनिया डालकर सर्व करे।
बॉल बनाने के लिए
कैबेज ग्रेटेड 2 कप
गाजरग्रेटेड 1 टेबल स्पून
शिमला मिर्च ग्रेटेड 1 टी स्पून
अदरक ग्रेटेड 2 टी स्पून
मिर्च कटी 2 टी स्पून
हरी धनिया कटी 1/2 कप
बेसन भुना 3 टेबल स्पून
गरम मसाला 1/2 टी स्पू
तेल तलने के लिए
नमक स्वादानुसार
करी बनाने के लिए
तेल 2 टेबल स्पून
धनिया पाउडर 1/2 टी स्पून
मिर्च पिसी 1/4 टी स्पून
हल्दी पिसी 1/2 टी स्पून
टमाटर पिसा 1 टेबल स्पून
गरम मसाला 1/2 टी स्पून
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टी स्पून
प्याज बारीक कटी 1
कैबेज, गाजर, शिमला मिर्च, अदरक महीन ग्रेटर से ग्रेट कर ले या चॉपर से चॉप कर ले और हरी मिर्च, हरी धनिया को काट ले और स्टीम कर ले। 4 मिनट के लिए निकाले, ठंडा करे उसमे भुना बेसन और आधा टी स्पून गरम मसाला नमक डालकर मिलाये और बॉल बना ले ।
डीप फ्राई कर ले अब मसाला बनाने के लिए कढ़ाई में तेल डालकर प्याज कटी डाले। गुलाबी प्याज होने पर सारे मसाले और टमाटर आधा कप पानी डालकर भून ले। जब चिकना अलग हो जाय तब 1 गिलास पानी डालकर खौलाएं और आंच धीमी कर दे । करी पतली होनी चाहिए जब करी पक जाय तब बॉल डालकर 3 मिनट पकाये । धीमी आंच पर हरी धनिया डालकर सर्व करे।