मटन कालीमिर्च फ्राई
मटन १/२ के जी
प्याज मोटा कटा 2
हरी मिर्च कटी 4
अदरक लहसुन पेस्ट 2 टी स्पून
साबुत धनिया 2 टी स्पून
कालीमिर्च १ टी स्पून
दालचीनी 1 टुकड़ा
लौंग 4
सौंफ १/२ टी स्पून
तेल 1 बड़ा चमचा
नमक स्वादानुसार
बघार के लिए
हरी इलाइची 4
तेज पत्ता 2
पैन में साबुत धनिया , कालीमिर्च ,दालचीनी ,लौंग, सौंफ को भून ले और पीस लेl
मटन को कूकर में 2 कप पानी डालकर कालीमिर्च 6, इलाइची 2, तेजपत्ता 1, लहसुन 4 कली, चौथाई टी स्पून नमक डालकर सीटी लगा कर पका ले और छान ले l अब तेल में हरी इलाइची, तेज पत्ता का तड़का लगाकर प्याज कटी और हरी मिर्च कटी डालकर चलाये lजब प्याज मुलायम हो जाय तब अदरक लहसुन पेस्ट डाले चलायेl फिर मटन डालकर फ्राई करे फिर भुना पिसा मसाला डालकर फ्राई करे हल्का गुलाबी होने तक और सर्व करेl
मटन १/२ के जी
प्याज मोटा कटा 2
हरी मिर्च कटी 4
अदरक लहसुन पेस्ट 2 टी स्पून
साबुत धनिया 2 टी स्पून
कालीमिर्च १ टी स्पून
दालचीनी 1 टुकड़ा
लौंग 4
सौंफ १/२ टी स्पून
तेल 1 बड़ा चमचा
नमक स्वादानुसार
बघार के लिए
हरी इलाइची 4
तेज पत्ता 2
पैन में साबुत धनिया , कालीमिर्च ,दालचीनी ,लौंग, सौंफ को भून ले और पीस लेl
मटन को कूकर में 2 कप पानी डालकर कालीमिर्च 6, इलाइची 2, तेजपत्ता 1, लहसुन 4 कली, चौथाई टी स्पून नमक डालकर सीटी लगा कर पका ले और छान ले l अब तेल में हरी इलाइची, तेज पत्ता का तड़का लगाकर प्याज कटी और हरी मिर्च कटी डालकर चलाये lजब प्याज मुलायम हो जाय तब अदरक लहसुन पेस्ट डाले चलायेl फिर मटन डालकर फ्राई करे फिर भुना पिसा मसाला डालकर फ्राई करे हल्का गुलाबी होने तक और सर्व करेl
No comments:
Post a Comment