धुली मूंग दाल
पीली मूंग दाल 1 कप
चौकोर कटा प्याज 1
चौकोर कटा टमाटर 1
लाल मिर्च पिसी १/२ टी स्पून
हल्दी १/२ टी स्पून
पानी 3 कप
नमक स्वादानुसार
छौंक के लिए
देशी घी 2 टी स्पून
सरसो 1 टी स्पून
जीरा 1 टी स्पून
हींग चौथाई टी स्पून
कटी हरी मिर्च 1
खड़ी लाल मिर्च 1
कटा लहसुन 1 टी स्पून
गरम मसाला १/२टी स्पून
हरी धनिया की पत्ती गार्निश के लिए
मूंग दाल को 2 घंटा भिगो कर पानी डालकर छौंक की चीजे छोड़कर बाकी सब चीजे डालकर 3 सीटी लगा दे। प्रेशर होने के बाद दाल को बाउल में निकाले और छो कनी में घी डालकर सरसो जीरा, हींग, हरी मिर्च, लाल मिर्च तोड़कर लहसुन और गरम मसाला डाले। थोड़ा चलाये और दाल में छौंक लगा दे। हरी धनिया से गार्निश करे और सर्व करे ।
No comments:
Post a Comment