अखनी पुलाव
मटन १/२के जी
बासमती चावल १/२ के जी
बड़ी प्याज कटी 2
लहसुन अदरक पेस्ट 2 टी स्पून
नमक स्वादानुसार
देशी घी 3 टेबल स्पून
दही १/२ कप
केसर 8 स्ट्रिंग
दूध १/२ कप
पिसा गरम मसाला 1 टी स्पून
पिसी मिर्च चौथाई टी स्पून
अखनी का मसाला
साबुत कालीमिर्च 2 टी स्पून
हरी इलाइची 4
बड़ी इलाइची 2
लौंग 4
दालचीनी 1 टुकड़ा
साबुत धनिया 1 टी स्पून
साबुत मिर्च 2
लहसुन कली 6
गार्निशिंग के लिए
जावित्री पाउडर १/२ टी स्पून
भुना जीरा पाउडर १/२ टी स्पून
हरी इलाइची पाउडर १/२ टी स्पून
हरी धनिया कटी 2 टी स्पून
पुदीना कटा २ टी स्पून
हरी मिर्च कटी 4
अदरक ग्रेटेड 2 टी स्पून
चावल धोकर भिगो दे ।
15 मिनट के लिए केसर गुन गुने दूध में डालकर रक्खे।
डेढ़ कटी प्याज को घी में गुलाबी कर के अलग रक्खे ।
अब कूकर में मटन डाले और अखनी बनाने वाले सभी मसाले, नमक और 2 गिलास पानी डालकर ढक्कन बंद कर दे । सीटी लगाये, मटन पकने तक पकाये। मटन अलग करे।
बचे पानी को छान ले। मसाले अलग कर दे ।
अब मटन में दही लगाकर १/२ घंटे के लिए रख दे ।
बड़े कूकर में देशी घी २ टेबल स्पून डाल कर बची कटी प्याज गुलाबी करे । लहसुन अदरक पेस्ट डाले, भूने ।अब दही सहित मटन और गरम मसाला 1 टी स्पून और पिसी मिर्च डाले और मटन को गुलाबी होने तक भूने । उसमे भीगे चावल छान कर डाले। थोड़ा चलाये फिर मीट से जो पानी यानी अखनी डाल दे।
जब चावल पक जाय उसमें ऊपर जावित्री पाउडर, जीरा पाउडर, हरी इलाइची पाउडर और हरी धनिया, मिर्च, अदरक ग्रेटेड डाले । गुलाबी की हुयी प्याज डालकर केसर वाला दूध और देशी घी बचा डालकर ढक्कन बंद करे । पांच मिनट के लिए धीमी आंच पर रक्खे और सर्व करे।
चावल में अगर अखनी कम पड़े तो पानी गरम करके डाल दे।
मटन १/२के जी
बासमती चावल १/२ के जी
बड़ी प्याज कटी 2
लहसुन अदरक पेस्ट 2 टी स्पून
नमक स्वादानुसार
देशी घी 3 टेबल स्पून
दही १/२ कप
केसर 8 स्ट्रिंग
दूध १/२ कप
पिसा गरम मसाला 1 टी स्पून
पिसी मिर्च चौथाई टी स्पून
अखनी का मसाला
साबुत कालीमिर्च 2 टी स्पून
हरी इलाइची 4
बड़ी इलाइची 2
लौंग 4
दालचीनी 1 टुकड़ा
साबुत धनिया 1 टी स्पून
साबुत मिर्च 2
लहसुन कली 6
गार्निशिंग के लिए
जावित्री पाउडर १/२ टी स्पून
भुना जीरा पाउडर १/२ टी स्पून
हरी इलाइची पाउडर १/२ टी स्पून
हरी धनिया कटी 2 टी स्पून
पुदीना कटा २ टी स्पून
हरी मिर्च कटी 4
अदरक ग्रेटेड 2 टी स्पून
चावल धोकर भिगो दे ।
15 मिनट के लिए केसर गुन गुने दूध में डालकर रक्खे।
डेढ़ कटी प्याज को घी में गुलाबी कर के अलग रक्खे ।
अब कूकर में मटन डाले और अखनी बनाने वाले सभी मसाले, नमक और 2 गिलास पानी डालकर ढक्कन बंद कर दे । सीटी लगाये, मटन पकने तक पकाये। मटन अलग करे।
बचे पानी को छान ले। मसाले अलग कर दे ।
अब मटन में दही लगाकर १/२ घंटे के लिए रख दे ।
बड़े कूकर में देशी घी २ टेबल स्पून डाल कर बची कटी प्याज गुलाबी करे । लहसुन अदरक पेस्ट डाले, भूने ।अब दही सहित मटन और गरम मसाला 1 टी स्पून और पिसी मिर्च डाले और मटन को गुलाबी होने तक भूने । उसमे भीगे चावल छान कर डाले। थोड़ा चलाये फिर मीट से जो पानी यानी अखनी डाल दे।
जब चावल पक जाय उसमें ऊपर जावित्री पाउडर, जीरा पाउडर, हरी इलाइची पाउडर और हरी धनिया, मिर्च, अदरक ग्रेटेड डाले । गुलाबी की हुयी प्याज डालकर केसर वाला दूध और देशी घी बचा डालकर ढक्कन बंद करे । पांच मिनट के लिए धीमी आंच पर रक्खे और सर्व करे।
चावल में अगर अखनी कम पड़े तो पानी गरम करके डाल दे।