ग्रीन चिकेन
चिकेन 500 ग्राम
लौंग 8
प्याज कटी 1
अदरक लहसुन पेस्ट 2 टेबल स्पून
हल्दी १/२ टी स्पून
धनिया पाउडर 2 टी स्पून
नमक स्वादानुसार
तेल 1 बड़ा चमचा
करी के लिए
नारियल ग्रेटेड 1 कप
हरी मिर्च 5
हरी धनिया 1 कप
पुदीना 1 /२ कप
पालक पत्ती कटी 1 कप
नारियल, हरी मिर्च, हरी धनिया, पुदीना, पालक को पीस कर पेस्ट बना कर रख ले। तेल गरम कर के लौंग डाले, प्याज चौकोर कटी डालकर गुलाबी करे । अदरक लहसुन पेस्ट डालकर थोड़ा चलाये, फिर हल्दी धनिया पाउडर डाले, चलाये । नमक डालकर चिकेन डाले ढककर भूने फिर जब थोड़ा पकने व लाल होने लगे तब हरा पेस्ट डालकर मिलाये । 5 टी स्पून फेटा दही डाले, मिलाये। ढककर चिकेन पकने तक पकाये लुटपुटा हो जाय तब सर्व करे।
चिकेन 500 ग्राम
लौंग 8
प्याज कटी 1
अदरक लहसुन पेस्ट 2 टेबल स्पून
हल्दी १/२ टी स्पून
धनिया पाउडर 2 टी स्पून
नमक स्वादानुसार
तेल 1 बड़ा चमचा
करी के लिए
नारियल ग्रेटेड 1 कप
हरी मिर्च 5
हरी धनिया 1 कप
पुदीना 1 /२ कप
पालक पत्ती कटी 1 कप
नारियल, हरी मिर्च, हरी धनिया, पुदीना, पालक को पीस कर पेस्ट बना कर रख ले। तेल गरम कर के लौंग डाले, प्याज चौकोर कटी डालकर गुलाबी करे । अदरक लहसुन पेस्ट डालकर थोड़ा चलाये, फिर हल्दी धनिया पाउडर डाले, चलाये । नमक डालकर चिकेन डाले ढककर भूने फिर जब थोड़ा पकने व लाल होने लगे तब हरा पेस्ट डालकर मिलाये । 5 टी स्पून फेटा दही डाले, मिलाये। ढककर चिकेन पकने तक पकाये लुटपुटा हो जाय तब सर्व करे।