मशरूम सूप
मशरुम महीन कटा 7
प्याज कटा १/२
नमक स्वादानुसार
कालीमिर्च 1 /२टी स्पून
हरी मटर दाना 1 टी स्पून
अनार दाना 1 टी स्पून
हरी धनिया कटी 1 स्पून
मशरुम को काट ले।
पैन में पानी 2 कप डाले । उसमे मशरुम और प्याज कटा , नमक और काली मिर्च डालकर खौल आ जाय तब धीमी आंच पर 15 मिनट पकाये।
फिर सर्विंग सूप बॉल में अनार के दाने और मटर दाना रक्खे। फिर सूप को उसी बोल में छान दे। हरी धनिया से गार्निश करे और सर्व करे।
जो मशरुम प्याज कालीमिर्च छान कर निकला है उसकी सब्जी बना सकते है ।
मशरुम महीन कटा 7
प्याज कटा १/२
नमक स्वादानुसार
कालीमिर्च 1 /२टी स्पून
हरी मटर दाना 1 टी स्पून
अनार दाना 1 टी स्पून
हरी धनिया कटी 1 स्पून
मशरुम को काट ले।
पैन में पानी 2 कप डाले । उसमे मशरुम और प्याज कटा , नमक और काली मिर्च डालकर खौल आ जाय तब धीमी आंच पर 15 मिनट पकाये।
फिर सर्विंग सूप बॉल में अनार के दाने और मटर दाना रक्खे। फिर सूप को उसी बोल में छान दे। हरी धनिया से गार्निश करे और सर्व करे।
जो मशरुम प्याज कालीमिर्च छान कर निकला है उसकी सब्जी बना सकते है ।
No comments:
Post a Comment