मटन कीमा : 1 /2 kg
हरी मटर के दाने : 1 कप
आलू : 2 छिले और पतले कटे
प्याज़ : कटी 3
अद्रक -1 tsp
लहसुन पेस्ट : 2 tsp
हल्दी : 1 /4 tsp
पिसी धनिया : 3 tsp
पिसी लाल मिर्च : 1 /2 tsp
नमक स्वादानुसार
गरम मसाला : 1 +1 /2 tsp
रिफाइंड आयल : 3 tbsp
टमाटर : 2 पतले कटे हुए
हरी धनिया : 1 /2 कप
अद्रक : 2 tsp कटी
हरी मिर्च -4 -5 कटी
कीमे को धो लें , कुकर में कीमा ,प्याज़, तेल ,हल्दी,धनिया,मिर्च,गरम मसाला ,नमक ,अदरक लहसुन पेस्ट डालकर मिला लें और गैस पर चढ़ा लें और 2 -3 सीटी लगा दें और कीमा पकने तक पकायें ।
कुकर खोले , मटर ,आलू और टमाटर डालें और भूने जब तक तेल अलग ना हो जाये ।
चाहें तो आधा कप पानी डाल कर धीमी आंच पर पका लें । उसमे हरी धनिया ,अद्रक और हरी मिर्च डाल दें और चलायें और धीमी आंच पर 2 मिनट रखे और परोसें ।
हरी मटर के दाने : 1 कप
आलू : 2 छिले और पतले कटे
प्याज़ : कटी 3
अद्रक -1 tsp
लहसुन पेस्ट : 2 tsp
हल्दी : 1 /4 tsp
पिसी धनिया : 3 tsp
पिसी लाल मिर्च : 1 /2 tsp
नमक स्वादानुसार
गरम मसाला : 1 +1 /2 tsp
रिफाइंड आयल : 3 tbsp
टमाटर : 2 पतले कटे हुए
हरी धनिया : 1 /2 कप
अद्रक : 2 tsp कटी
हरी मिर्च -4 -5 कटी
कीमे को धो लें , कुकर में कीमा ,प्याज़, तेल ,हल्दी,धनिया,मिर्च,गरम मसाला ,नमक ,अदरक लहसुन पेस्ट डालकर मिला लें और गैस पर चढ़ा लें और 2 -3 सीटी लगा दें और कीमा पकने तक पकायें ।
कुकर खोले , मटर ,आलू और टमाटर डालें और भूने जब तक तेल अलग ना हो जाये ।
चाहें तो आधा कप पानी डाल कर धीमी आंच पर पका लें । उसमे हरी धनिया ,अद्रक और हरी मिर्च डाल दें और चलायें और धीमी आंच पर 2 मिनट रखे और परोसें ।