मशरूम पुलाव
चावल बासमती 100 ग्राम
मशरूम 200 ग्राम
प्याज बड़ा 1
जीरा १/२ टी स्पून
तेजपत्ता 2
हरी इलायची 4
लौंग 3
तेल 1 बड़ा टी स्पून
कालीमिर्च 8
नमक स्वादानुसार
काजू 8 क्रश किये हुए
चावल धोकर १/२ घंटा भिगो दे| मशरूम को गुनगुने पानी मे धो ले दो तीन बार और लंम्बा काट ले|
तेल गरम कर के जीरा, लौंग, कालीमिर्च, तेजपत्ता, हरी इलाइची डालकर गुलाबी कर ले| फिरकटी प्याज व मशरूमव तले | काजू को मसालों मे मिलाकर धीमी आंच पर भून ले चावल और नमक व पानी डालकर पानी सूखने तक धीमी आंच पर पकाएं और सर्व करे|
चावल बासमती 100 ग्राम
मशरूम 200 ग्राम
प्याज बड़ा 1
जीरा १/२ टी स्पून
तेजपत्ता 2
हरी इलायची 4
लौंग 3
तेल 1 बड़ा टी स्पून
कालीमिर्च 8
नमक स्वादानुसार
काजू 8 क्रश किये हुए
चावल धोकर १/२ घंटा भिगो दे| मशरूम को गुनगुने पानी मे धो ले दो तीन बार और लंम्बा काट ले|
तेल गरम कर के जीरा, लौंग, कालीमिर्च, तेजपत्ता, हरी इलाइची डालकर गुलाबी कर ले| फिरकटी प्याज व मशरूमव तले | काजू को मसालों मे मिलाकर धीमी आंच पर भून ले चावल और नमक व पानी डालकर पानी सूखने तक धीमी आंच पर पकाएं और सर्व करे|